🔳 शहीद खेम चंद्र डौर्बी राजकीय महाविद्यालय में हुई गोष्ठी
🔳 जागरुक मतदाता- मजबूत लोकतंत्र विषय पर हुई निबंध व पोस्टर प्रतियोगिता
🔳 विजयी प्रतिभागियों को किया गया प्रमाण पत्र से सम्मानित
🔳 नवीन मतदाताओं को समाज में लोगों को भी जागरुक करने का किया गया आह्वान
🔳 स्वीप व साक्षरता क्लब के तत्वावधान में हुआ कार्यक्रम
[[[[[[[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट ]]]]]]]]]]]]
शहीद खेम चन्द्र डौर्बी राजकीय महाविद्यालय बेतालघाट में मतदाता साक्षरता क्लब व स्वीप के संयुक्त तत्वावधान में जागरूक मतदाता मजबूत लोकतंत्र विषय पर निबन्ध तथा पोस्टर प्रतियोगिता हुई। विजयी प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया। वक्ताओं ने स्वस्थ्य लोकतंत्र के लिए शतप्रतिशत मतदान को आवश्यक बताया।
बुधवार को महाविद्यालय सभागार में हुए कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्य प्रो .विनय कुमार विद्यालंकार ने मां सरस्वती के चित्र के समीप दीप प्रज्ज्वलित कर किया। प्राचार्य ने विद्यार्थियों को मतदान के लिए प्रेरित किया। कहा की मजबूत लोकतंत्र के निर्माण में प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है कि वह स्वेच्छा से मतदान कर अपने राष्ट्रधर्म का पालन करे। स्वस्थ्य लोकतंत्र के लिए शतप्रतिशत मतदान को आवश्यक बताया। नवीन मतदाता से आह्वान किया की मतदान के कर्तव्य के प्रति स्वयं भी संकल्प लें तथा समाज में सभी को जागरुक करने का प्रयास करें। विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से हुई निबन्ध प्रतियोगिता मे रश्मि भंडारी विजेता बनी जबकि आरती दूसरे तथा प्रतिभा ने तीसरा स्थान हासिल किया।पोस्टर प्रतियोगिता मे सुनील कुमार ने शानदार प्रस्तुति देकर सभी को पछाड़ा । संजना दूसरे जबकि पूजा को तीसरे स्थान पर रहकर संतोष करना पड़ा। विजयी प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र से सम्मानित किया गया। निर्णायक मंडल में डा. जयति दीक्षित, डा. ईप्सिता सिंह, डा. दीपक तथा डा. निर्मला शामिल रहे। कार्यक्रम का संचालन डा. तरुण कुमार आर्या ने किया। स्वीप नोडल अधिकारी द्वारा किया गया।