🔳 राजस्व उपनिरीक्षक को सौंपी प्रयोगशाला रिपोर्ट
🔳 कई दौर की जांच के बाद नमक के गोदाम तक पहुंचने की दी जानकारी
🔳 नौघर गांव की महिलाओं ने एसडीएम को दिया था शिकायती पत्र
🔳 नमक में मिट्टी की अधिकता का लगाया था आरोप
[[[[[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट ]]]]]]]]]]]
सरकारी राशन की दुकानों में मिलने वाले नमक में मिट्टी व पत्थर के आरोपों को खाद्यान्न विभाग ने सिरे से खारिज कर दिया है। पूर्ति निरीक्षक बेतालघाट के अनुसार प्रयोगशाला से जांच के बाद ही नमक कोटेधारक तक पहुंचता है। नमक में मिट्टी व पत्थर नहीं बल्की आयोडीन युक्त नमक के कण बताए। पूर्ति निरीक्षक ने नमक से संबंधित बकायदा प्रयोगशाला की रिपोर्ट प्रशासन को भी सौंप दी है।
नौघर गांव की महिलाओं ने बीतों दिनों महिला सभागार गरमपानी में लगे बहुउद्देशीय शिविर में श्री कैंची धाम तहसील के उपजिलाधिकारी विपिन चंद्र पंत को ज्ञापन सौंप सरकारी राशन की दुकान में आठ रुपये प्रति पैकेट की दर से उपलब्ध कराए जा रहे नमक को बेहद घटिया बता जांच की मांग उठाई। आरोप लगाया की नमक में मिट्टी की मात्रा होने से कार्डधारक परेशान हैं। नौघर ही नहीं बल्कि कई गांवों में ये शिकायत मिल रही है। आरोप लगाया की घटिया नमक उपलब्ध कराकर लोगों के स्वास्थ्य से खिलवाड़ किया जा रहा है। महिलाओं के नमक को मिलावटी करार देने के बाद अब खाद्यान्न विभाग ने भी अपना पक्ष रख दिया है। उपजिलाधिकारी के निर्देश पर आरोपों की जांच में जुटी राजस्व उपनिरीक्षक को बकायदा नमक में गुणवत्ता संबंधित जांच की प्रयोगशाला रिपोर्ट भी सौंप दी है। पूर्ति निरीक्षक बेतालघाट गोविन्द सिंह सिजवाली के अनुसार प्रयोगशाला से कई दौर की जांच के बाद ही नमक गोदाम तक पहुंचाता है। नमक में मिट्टी की मात्रा के आरोपों को सिरे से खारिज कर पूर्ति निरीक्षक ने कण जैसे दिखने वाले तत्व को आयोडीन नमक के कण ही करार दिया है। साफ कहा की नमक को इस्तेमाल किया जा सकता है इसमें शरीर को नुकसान पहुंचाने वाले कोई भी तत्व नहीं है।