🔳 बाबा के जयकारों के साथ टेका मत्था
🔳 हाईवे पर लगी वाहनों की कतार, रेंगते रहे वाहन
🔳 दोपहर में ही वाहनों से भर गई पर्यटन विभाग की पार्किंग
🔳 कैंची पुलिस की टीम ने यातायात व्यवस्था दुरुस्त करने को बहाया पसीना
[[[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट ]]]]]]

अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे पर स्थित सुप्रसिद्ध कैंची धाम में श्रद्धालुओं का रेला उमड़ा। वाहनों का दबाव बढ़ने पर हाईवे पर भी वाहनों की लंबी कतार लगी रही। पार्किंग फुल होने से श्रद्धालुओं को हाईवे किनारे ही वाहनों को पार्क करना पड़ा। कैंची पुलिस की टीम दिनभर व्यवस्था बनाने में जुटी रही।
हाईवे पर स्थित सुप्रसिद्ध कैंची धाम में शनिवार सुबह से ही श्रद्धालु जुटना शुरु हो गए। मंदिर के द्वार खुलने के साथ ही बाबा नीम करौरी के जयकारों के साथ श्रद्धालुओं ने बाबा के दर पर मत्था ठेका। हनुमान चालीसा का पाठ कर सुख, शांति व समृद्धि को प्रार्थना की। दिन चढ़ने के साथ ही हजारों की श्रद्धालुओं की संख्या हजारों में पहुंच गई। मंदिर के मुख्य द्वार से हाईवे तक श्रद्धालुओं की कतार लगी रही। दोपहर में ही क्षेत्र में स्थित पर्यटन विभाग की पार्किंग व अन्य निजी पार्किंग वाहनों से फुल हो गई। पार्किंग में जगह न मिलने से श्रद्धालुओं को हाईवे किनारे ही वाहनों को पार्क करना पड़ा। हाईवे पर भी दिनभर वाहन रेंगते रहे। पहाड़ आवाजाही कर रहे लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा हालांकि कैची पुलिस की टीम चप्पे-चप्पे पर मुस्तैद रही।यातायात व्यवस्था चाक चौबंद करने को पुलिसकर्मियों ने दिनभर पसीना बहाया। मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं को परेशानियों का सामना न करना पड़े इसके लिए मंदिर प्रबंधन ने भी विशेष व्यवस्थाएं बनाई।