🔳 वन संपदा को पहुंचा नुकसान, कई हरे पेड़ भी झुलसे
🔳 देर शाम तक धू-धू कर धधकता रहा जंगल
🔳 आग पर काबू पाने को निकले ग्रामीण तेज लपटों से कदम नहीं बड़ा पाए आगे
🔳 ग्रीष्मकाल से पहले ही आग की घटना से हड़कंप
[[[[[[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट ]]]]]]]]]]
तपिश बढ़ने के साथ ही जंगल भी आग से धधकने शुरु हो गए हैं। खैरना रानीखेत स्टेट हाईवे पर बमस्यू क्षेत्र से सटे ईलोई के जंगल से उठे धुएं के गुबार से ग्रामीण सख्ते में आ गए। देर शाम तक जंगल धू-धू कर जलता रहा। गांव के लोगों ने जंगल क्षेत्र में गर्मी से पूर्व ही आग की घटना पर चिंता जताई है।
सोमवार को स्टेट हाईवे पर स्थित बमस्यू क्षेत्र से सटे जंगल क्षेत्र में एकाएक आग धधक उठी। हवा के तेज झोंकों ने आग की रफ्तार तेज कर दी। देखते ही देखते आग ने जंगल के बड़े हिस्से को चपेट में ले लिया। बड़े पैमाने पर वन संपदा जलकर खाक हो गई। कई हरे भरे पेड़ भी आग की लपटों में आकर झुलस गए। जंगल क्षेत्र से धुआं का गुबार उठता देख आसपास के गांवों में हड़कंप मच गया। ग्रामीणों ने आग पर काबू पाने के लिए जंगल की ओर रुख करने का प्रयास भी किया पर आग की तेज लपटों से ग्रामीणों को कदम पीछे खिंचने को मजबूर होना पड़ा। देर शाम तक जंगल से धुएं का गुबार उठता रहा। गनीमत रही की आग की लपटों ने आबादी क्षेत्र की ओर रुख नही किया और बड़ी घटना टल गई।