🔳 सुयालबाड़ी अस्पताल में फायर सिलेंडरों की वैद्यता चार महीने पहले खत्म
🔳 प्रशासन के निरीक्षण में सामने आया मामला
🔳 जिलाधिकारी के निर्देश पर प्रशासन ने की अस्पतालों में सुरक्षा मानकों की जांच
🔳 चिकित्सा प्रभारियों को दिए व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश
[[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट ]]]]]]]
जिलाधिकारी के निर्देश पर श्री कैंची धाम तहसील प्रशासन की टीम ने सीएचसी गरमपानी व सुयालबाड़ी का औचक निरीक्षण कर सुरक्षा मानकों के हालात जाने। सीएचसी गरमपानी में आपातकालीन स्थिति में निकासी द्वार का बोर्ड नहीं मिला। सीएचसी सुयालबाडी में फायर अलार्म सिस्टम नहीं मिला जबकि फायर सिलेंडरों की वैद्यता चार महीने पहले ही समाप्त हो चुकी थी। एसडीएम विपिन चंद्र पंत ने जल्द व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश अस्पताल प्रबंधन को दिए।
रविवार को हाईवे पर स्थित सीएचसी गरमपानी व सुयालबाड़ी में अग्नि सुरक्षा उपायों की जांच को तहसील प्रशासन ने निरीक्षण किया। गरमपानी में चार स्थानों पर फायर सिलेंडर लगे मिले। वैधता भी सही मिली। है विद्युत उपकरणों के रख-रखाव की उचित व्यवस्था व विद्युत नियंत्रण कक्ष सुरक्षित व कवर्ड पाया गया। ऑक्सीजन सिलेण्डर अस्पताल के बाहरी भाग में सुरक्षित स्थान पर लगे मिले। फायर अलार्म सिस्टम न होने पर प्रभारी चिकित्साधिकारी को फायर अलार्म सिस्टम स्थापित करने के निर्देश दिए गए। सीएचसी सुयालबाड़ी में चार स्थानों पर फायर सिलेंडर तो लगे मिले पर वैद्यता जुलाई में ही समाप्त हो चुकी थी।फायर अलार्म सिस्टम तक नहीं मिला। ऑक्सीजन पाइप से ऑक्सीजन लीकेज मिली। यहां भी अलार्म सिस्टम नहीं मिला। एसडीएम विपिन चंद्र पंत ने चिकित्सा प्रभारी डा सत्यवीर सिंह को व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश दिए। एसडीएम के अनुसार निरीक्षण रिपोर्ट जिलाधिकारी को भेजी जाएगी।