🔳 पूरे परिसर में जगह जगह फैला मिला कूड़ा कचरा
🔳 जिला पंचायत व प्रशासन के चैकिंग अभियान में सामने आए हालात
🔳 कैंची बाजार क्षेत्र में भी दो दुकानदारों पर चालानी कार्रवाई
🔳 एकाएक चले अभियान से क्षेत्र में दिनभर मचा रहा हड़कंप
[[[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट ]]]]]]]
अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे पर स्थित सुप्रसिद्ध कैंची में जिला पंचायत व श्री कैंची धाम तहसील प्रशासन की संयुक्त टीम ने विशेष चैकिंग अभियान चलाकर सफाई व्यवस्था का जायजा लिया। पर्यटन विभाग की पार्किंग में गंदगी मिलने पर पांच हजार रुपये जुर्माना लगाया गया। बाजार क्षेत्र में दो दुकानों में भी सफाई व्यवस्था दुरुस्त न मिलने पर कार्रवाई की गई। बाजार क्षेत्र के होटल व्यवसायियों से साफ सफाई का विशेष ध्यान रखने का आह्वान किया गया। अनदेखी पर कार्रवाई की चेतावनी दी गई।
सुप्रसिद्ध कैंची क्षेत्र में स्थित बाबा नीम करौरी आश्रम में देश विदेश से रोजाना हजारों श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। भारी संख्या में श्रद्धालुओं व पर्यटकों के पहुंचने से क्षेत्र में सफाई व्यवस्था बड़ी चुनौती बन चुकी है हालांकि जिला पंचायत, मंदिर प्रबंधन व नगर पालिका भवाली व्यवस्था दुरुस्त करने में जुटी रहती है बावजूद जहां तहां कूड़े का अंबार लगा रहता है। बुधवार को जिला पंचायत नैनीताल व प्रशासन की टीम ने राजस्व निरीक्षक नरेश असवाल की अगुवाई में एकाएक विशेष चैकिंग अभियान चलाया। बाजार क्षेत्र में दो प्रतिष्ठानों में साफ सफाई का उचित प्रबंध न मिलने पर दोनों प्रतिष्ठानों के स्वामियों पर चालानी कार्रवाई की गई। टीम ने क्षेत्र में स्थित पर्यटन विभाग की पार्किंग का भी निरीक्षण किया। पार्किंग परिसर में भी जगह जगह कूड़ा फैले होने पर पार्किंग संचालित करने वाले ठेकेदार पर पांच हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया। चेतावनी भी दी की यदि जल्द व्यवस्था दुरुस्त नहीं की गई तो फिर कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी। जिला पंचायत व प्रशासन की टीम ने पूरे बाजार क्षेत्र में व्यापारियों से सफाई व्यवस्था का विशेष ध्यान रखने का आह्वान किया। साफ कहा की अव्यवस्था पर कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। इस दौरान जिला पंचायत के टैक्स कलेक्टर इतिष कुमार, मोहन सिंह बिष्ट, दिनेश सिंह बिष्ट आदि मौजूद रहे।