🔳 हल्द्वानी के निजी अस्पताल में उपचार के दौरान तोड़ा दम
🔳 रामनगर क्षेत्र में बाइक दुर्घटना में हुए था गंभीर घायल
🔳 उपप्रधान की मौत से गांव में पसरा मातम
🔳 स्वजनों का रो रो कर बुरा हाल, पंचायत प्रतिनिधियों ने किया दुख व्यक्त
[[[[[[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट ]]]]]]]]]]
रामनगर से लौटते समय हुई बाइक दुर्घटना में गंभीर रुप से घायल बेतालघाट ब्लॉक के मल्ली पाली गांव के उपप्रधान ललित कुमार ने हल्द्वानी के निजी अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। ललित की मौत से गांव में मातम पसर गया है जबकि स्वजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। उपप्रधान के निधन पर पंचायत प्रतिनिधियों ने दुख व्यक्त किया है।
मल्लीपाली गांव के तोक डंडेसारी निवासी ललित कुमार (39) पुत्र टीका राम बीते गुरुवार को रामनगर क्षेत्र में बाइक दुर्घटना में गंभीर रुप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने उपचार के लिए उन्हें रामनगर स्थित अस्पताल पहुंचाया जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें नाजुक हालत में हायर सेंटर हल्द्वानी रेफर कर दिया गया। सिर में गंभीर चोट होने से ललित को डा. सुशीला तिवारी अस्पताल हल्द्वानी से भी रैफर कर दिया गया। परिवार की आर्थिक स्थिति बेहद दयनीय होने से गांव के लोगों व पंचायत प्रतिनिधियों ने उपप्रधान के उपचार के लिए आर्थिक मदद इकठ्ठा करने में जुट गए। स्वजनों ने ललित को हल्द्वानी के ही निजी अस्पताल में बेहतर उपचार के लिए भर्ती करवा दिया पर शनिवार को उपचार के दौरान ललित ने दम तोड़ दिया। ललित के निधन की सूचना गांव पहुंचने से माहौल गमगीन हो गया। पंचायत प्रतिनिधियों व ग्रामीणों ने उपप्रधान की मौत पर दुख व्यक्त किया है। ललित के परिवार की आर्थिक स्थिति बेहद दयनीय है उनके छोटे छोटे बच्चें है। ग्रामीणों के अनुसार ललित के पिताजी का भी वर्षों पूर्व भुजान – बेतालघाट मोटर मार्ग पर हुई दुर्घटना में निधन हो चुका है।