🔳 बाहरी बिल्डर के इशारे पर घटना को अंजाम देने का लगाया आरोप
🔳 गाड़ी में बैठाकर मारपीट के बाद कराए जबरदस्ती कागज पर हस्ताक्षर
🔳 भागकर बचाई जान, गांव पहुंचकर स्वजनों को दी सूचना
🔳 ग्राम प्रहरी ने पूरे परिवार पर जताया खतरे का अंदेशा
🔳 मामले में कार्रवाई किए जाने को लेकर पुलिस को सौंपेंगे तहरीर
{{{ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट}}}}
बेतालघाट ब्लॉक के सिरोडी गांव के ग्रामीण से मारपीट करने के मामले से हड़कंप मच गया है। गांव के बाशिंदों ने मामले में जांच की मांग उठा कानूनी कार्रवाई की मांग उठाई है। ग्रामीण के भाई गांव के ग्राम प्रहरी ने अराजक तत्वों से पूरे परिवार को जान का खतरा बताया है। अंदेशा जताया है की बाहरी बिल्डर के इशारे पर मारपीट करने वाले लोग कभी भी बड़ी घटना को अंजाम दे सकते हैं।
सिरोडी गांव में बीते दिनों बाहरी बिल्डर के रातों-रात वन भूमि पर खदान कर रोड निर्माण किए जाने का मामला अभी शांत भी नहीं हो सका था की अब ग्रामीण ने कुछ लोगों पर जानलेवा हमला करने व बुरी तरह मारपीट कर एक कागज में ज़बरदस्ती हस्ताक्षर कराने का आरोप लगाया है। गांव के राजेन्द्र चंद्र आर्या के अनुसार वह पेशे से टैक्सी वाहन चालक है।गुरुवार को नैनीताल से जब वह भवाली पहुंचा तो वहां पहले से मौजूद दो लोगों ने उसे अपनी गाड़ी में बुलाया। दोनों वन भूमि पर सड़क बनाने को सहमति देने का दबाव बनाने लगे। मना करने पर दोनों मारपीट पर उतारु हो गए। मारपीट कर जान से मारने की धमकी देने लगे। जोर जबरदस्ती कर दोनो ने उससे कागज में हस्ताक्षर करा लिए। राजेंद्र के अनुसार दोनों ने बामुश्किल उसे छोड़ा तब जाकर वह जान बचाकर घर पहुंच सका। घर पहुंचकर राजेंद्र ने आपबीती स्वजनों व ग्रामीणों को बताई। राजेंद्र के भाई ग्राम प्रहरी विनोद चंद्र के अनुसार बिल्डर के इशारे उसके भाई के साथ मारपीट की गई है भविष्य में भी पूरे परिवार को खतरा बना हुआ है राजेंद्र के अनुसार शुक्रवार को मामले में पुलिस को तहरीर सौंपी जाएगी।