🔳जूनियर व सीनियर डिविजन के लिए किया गया चयन
🔳बालक व बालिकाओं ने बढ़-चढ़कर किया प्रतिभाग
🔳79 एनसीसी बटालियन की देखरेख में लगा शिविर
🔳एनसीसी ईकाई शुरु होने पर पंचायत प्रतिनिधियों व अभिभावकों ने व्यक्त की खुशी
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))
सरकार से स्वीकृति मिलने के बाद अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज ढोकाने में एनसीसी के सिनियर व जूनियर डिविजन के केडेट्स की चयन प्रक्रिया की गई। दोनों ही डिविजन के लिए पचास कैडेट्स चुने गए। विद्यालय के प्रधानाचार्य बीके सिंह के अनुसार इस वर्ष से विद्यालय में एनसीसी ईकाई का शुभारंभ कर दिया गया। पंचायत प्रतिनिधियों व अभिभावकों ने एनसीसी ईकाई शुरु होने पर खुशी व्यक्त की है।
विद्यालय परिसर में कैडेट्स के चयन का जिम्मा 79 एनसीसी बटालियन नैनीताल ने संभाला। सूबेदार मेजर पाकेश कुमार चौहान की देखरेख में शुरु हुई प्रक्रिया में विभिन्न कक्षाओं में अध्ययनरत नौनिहालों ने प्रतिभाग किया। बीएचएम तारा सिंह, एएनओ जेडी पंत, एएनओ एसडी दीपक कुमार की देखरेख में शारीरिक मापदंडों व कई अहम पड़ाव सफलतापूर्वक पार करने के बाद जूनियर डिविजन के लिए 14 बालक व 11 बालिकाओं का चयन किया गया जबकी सिनियर डिविजन के लिए भी 14 बालक व 11 बालिकाओं समेत 25 कैडेट्स का चयन किया गया। सिनियर व जूनियर डिविजन में मिलाकर कुल पचास कैडेट्स चुने गए।सूबेदार मेजर पाकेश कुमार चौहान ने चुने गए कैडेट्स को कई अहम जानकारियां दी। प्रशिक्षण के बाद देश सेवा में जुटने का आह्वान किया। प्रधानाचार्य बीके सिंह के अनुसार विद्यालय को एनसीसी ईकाई की मान्यता मिलने से निश्चित रुप से विद्यालय में अध्ययनरत विद्यार्थी लाभान्वित होंगे। ग्राम प्रधान इंदु जीना, तरुण कांडपाल, पंकज नेगी, कुबेर सिंह जीना, मदन सुयाल आदि ने खुशी व्यक्त की है। कैडेट्स की चयन प्रक्रिया में डा. मनोज गैड़ा, उदय शंकर भट्ट, हरीश चंद्र, प्रताप नेगी ने सहयोग किया।