🔳 दो सप्ताह से भी अधिक समय से निस्तारण न होने वाहन चालक परेशान
🔳 जान जोखिम में डाल आवाजाही को मजबूर हुए यात्री
🔳 क्षेत्रवासियों ने लगाया अनदेखी किए जाने का आरोप
🔳 खतरा टालने को जल्द निस्तारण किए जाने की मांग
{{{ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट}}}

अल्मोड़ा हल्द्वानी हाइवे पर लोहाली व जौरासी क्षेत्र के बीच विशालकाय बोल्डर दुर्घटना का सबब बन चुका है। रात के वक्त जोखिम दोगुना बड़ जा रहा है। वन वे आवाजाही होने से वाहन चालकों को विपरित दिशा से आ रहे वाहन दिखाई नहीं दे रहे। वाहन चालकों ने बोल्डर का निस्तारण किए जाने की मांग उठाई है।
कुमाऊं की लाइफ लाइन पर जगह जगह आवाजाही खतरनाक बनी हुई है। कई स्थानों पर सुरक्षित यातायात के प्रबंध न होने से दुर्घटना का खतरा बना हुआ है तो वहीं नावली क्षेत्र में पांच वर्ष पूर्व आपदा से ध्वस्त हाइवे की सुध न लिए जाने से यात्री जान जोखिम में डाल आवाजाही को मजबूर हो चुके हैं। अब जौरासी व लोहाली के बीच पहाड़ी से गिरा बोल्डर खतरे का सबब बन चुका है। दो सप्ताह से भी अधिक समय से बोल्डर के हाइवे पर होने से वाहन चालक धोखा खा जा रहे हैं। वन वे आवाजाही होने से कई बार जाम भी लग जा रहा है। कई बार लोग बोल्डर हटाए जाने की मांग उठा चुके हैं बावजूद सुध नहीं ली जा रही। कभी भी बड़ा हादसा सामने आने का खतरा बना हुआ है। सरपंच विक्रम सिंह बिष्ट के अनुसार एनएच के आलाधिकारी रोजाना हाइवे पर आवाजाही कर रहे हैं पर विशालकाय बोल्डर से मंडरा रहा खतरा दिखाई नहीं दे रहा। टैक्सी यूनियन अध्यक्ष प्रताप सिंह गौणी, कुंवर सिंह नेगी, भूपाल सिंह, पंकज नेगी, मनोज बिष्ट, पंकज बिष्ट, वीरेंद्र सिंह, गजेंद्र सिंह आदि ने समय रहते बोल्डर का निस्तारण कर खतरा टालने की मांग उठाई है। अनदेखी पर आंदोलन की चेतावनी दी है।