🔳 शरीर में चोट के निशान कर रहे बड़ी अनहोनी की ओर इशारा
🔳 पुलिस ने स्वजनों को दी ट्रेन की चपेट में आकर युवक की मौत हो जाने की सूचना
🔳 घटना से विशालकोट गांव में पसरा मातम
🔳 स्वजनों का रो रो कर बुरा हाल, खैरना में की गई गमगीन माहौल में अंत्येष्टि
{{{{ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट}}}}
पहाड़ के एक और युवक की महाराष्ट्र में संदिग्ध मौत हो गई। हालांकि पुलिस ने स्वजनों को ट्रेन की चपेट में आकर युवक की मौत होने की जानकारी दी है। घटना से पूरे गांव में मातम पसर गया है। स्वजनों का रो रो कर बुरा हाल है। मृतक के चचेरे भाई व ग्राम प्रधान प्रतिनिधि सुंदर सिंह के अनुसार भाई के शरीर में चोट के निशान होने से हत्या का अंदेशा है। स्वजनों ने मृतक के शव को महाराष्ट्र से लाकर खैरना स्थित कोसी व शिप्रा नदी के संगम पर गमगीन माहौल में अंत्येष्टि कर दी है।
पहाड़ के युवा शहरों में कतई सुरक्षित नहीं रह गए है। रोजगार की तलाश में शहरों को रुख करने वाले युवाओं के साथ घट रही घटनाएं गंभीर सवाल खड़े कर रही है। पिछले कुछ वर्षों में हुई कई घटनाएं इसकी पुष्टि कर रही है। कुछ वर्षों पूर्व बेतालघाट ब्लॉक के धनियाकोट निवासी युवक मुंबई व ताड़ीखेत ब्लॉक के जैनोली क्षेत्र के युवक भी हत्या हो चुकी है। धनियाकोट निवासी युवक की होटल में मारपीट के बाद निर्मम हत्या कर दी गई थी। ऐसे कई मामले समय समय पर सामने आ चुके हैं। अब समीपवर्ती विशालकोट गांव के नारायण सिंह (40) पुत्र प्रेम सिंह की सोलापुर, महाराष्ट्र के रेणुका नगर में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। घटना से स्वजनों में हड़कंप मच गया। महाराष्ट्र पुलिस ने स्वजनों को घटना की सूचना दी तो स्वजन सोलापुर, महाराष्ट्र को रवाना हो गए। मृतक नारायण के चचेरे भाई सुंदर सिंह के अनुसार शरीर में चोट के निशान के साथ ही उसका एक पैर भी कटा हुआ था। बताया की नारायण पिछले कुछ वर्षों से सोलापुर के रेणुका नगर स्थित एक होटल में कार्य करता था। दो वर्ष पूर्व ही वह शेफ बन चुका था। सुंदर ने नारायण की हत्या का अंदेशा जताया है। पोस्टमार्टम के बाद बीते शाम स्वजन नारायण का शव महाराष्ट्र से खैरना लेकर पहुंचे तथा गमगीन माहौल में अंत्येष्टि कर दी गई। ग्रामीणों के अनुसार नारायण काफि सौम्य व मिलनसार स्वभाव का था। नारायण की मौत हो जाने से गांव के बाशिंदे भी सख्ते में है।