🔳 खैरना बाजार क्षेत्र में हुई घटना से अफरातफरी
🔳 घायल विद्युत कर्मी का बाजार क्षेत्र में किया गया उपचार
🔳 गलती स्वीकार करने के बाद छोड़ा गया कार चालक
[[[[[[[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट ]]]]]]]]]]
अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे पर तेज रफ्तार कार ने स्कूटी सवार विद्युत कर्मी को टक्कर मार दी। कार की टक्कर से असंतुलित हुआ विद्युत कर्मी चोटील हो गया। बाजार में ही घायल का प्राथमिक उपचार किया गया। खैरना बाजार के नजदीक हुई घटना से अफरातफरी मच गई।
बुधवार को गरमपानी स्थित बिजलीघर में संविदा पर तैनात सुयालबाड़ी निवासी रविंद्र कर्नाटक स्कूटी यूके 04 एए 7040 से सुयालबाडी से डूयूटी के लिए रवाना हुआ। रविन्द्र हाईवे पर खैरना बाजार के नजदीक पहुंचा ही था की कार यूके 01 टीए 3381 ने उनकी स्कूटी को टक्कर मार दी। एकाएक हुई टक्कर से रवीन्द्र हाईवे पर गिर गए। दुर्घटना से हाईवे पर यातायात भी प्रभावित हो गया। आसपास के लोगों ने घायल रविन्द्र को हाईवे से उठाकर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया तथा कार चालक को पकड़ लिया गया। बाजार में ही उनका प्राथमिक उपचार किया गया। कार चालक के गलती स्वीकार लेने के बाद उसे जाने दिया गया।