🔳 विशेषज्ञों ने किसानों से साझा की कई अहम जानकारियां
🔳 उत्पादन बढ़ाने के साथ ही उपज को बिमारियों से बचाने को दिए टिप्स
🔳 स्टेट हाईवे से सटे गांवों के किसान रहे भ्रमण दल में शामिल
[[[[[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट ]]]]]]]]]]]

खैरना रानीखेत स्टेट हाईवे पर स्थित राजकीय उद्यान सचल दल केंद्र बमस्यू के तत्वावधान में किसानों के दल ने चौबटिया स्थित राजकीय उद्यान केंद्र का भ्रमण कर कई अहम जानकारियां जुटाई। किसानों को बेहतर उपज पैदावार के टिप्स देने के साथ ही उपज को विभिन्न बिमारियों से बचाव के तौर तरीके भी बताए गए।
सोमवार को सचल दल केंद्र प्रभारी रमेश सती की अगुवाई में बमस्यू, बजोल, बोहरागांव, छाती, नौडा समेत आसपास के गांवों के बीस किसानों का दल राजकीय उद्यान केंद्र चौबटिया पहुंचा। किसानों ने कई अहम जानकारियां जुटाई। उद्यान केंद्र के विशेषज्ञों ने किसानों के दल को पौधों में होने वाली बिमारियों की जानकारी दे बचाव के तौर तरीके बताए। मिट्टी की उर्वर क्षमता बढ़ाने के लिए किए जाने वाले कार्यों की जानकारी दी। किसानों को राज्य सरकार से संचालित योजनाओं का लाभ उठाने का आह्वान भी किया गया। किसानों ने राजकीय उद्यान केंद्र में किए जा रहे कार्यों का जायजा ले अनुभव साझा किए। इस दौरान प्रकाश चंद्र, सुनीता देवी, हंसी देवी, ममता देवी, राधा देवी, देवकी, देवेंद्र सिंह, मोहन सिंह, करम सिंह, विमला देवी आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *