🔳 दाडिमा गांव में हुए दो दिवसीय प्रशिक्षण में पहुंचे 45 प्रतिभागी
🔳 प्रशिक्षण का शत-प्रतिशत लाभ उठाने का किया गया आह्वान
🔳 सरकार व विभाग की विभिन्न योजनाओं की भी दी गई जानकारी
🔳 ग्रामीण उद्यम वेग वृद्धि परियोजना व ग्रामोत्थान योजना के तत्वावधान में हुआ प्रशिक्षण
[[[[[[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट ]]]]]]]]]]

बेतालघाट ब्लॉक के दाडिमा गांव में ग्रामीण उद्यम वेग वृद्धि परियोजना व ग्रामोत्थान परियोजना के तहत विभिन्न सहकारिता समूहों के कृषि व पशुपालन कार्य से जुड़े किसानों व पशुपालकों को आधुनिक तकनीक से चारा उत्पादन तथा साइलेज मेकिंग का प्रशिक्षण दिया गया। दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में 46 लोगों ने प्रतिभाग किया। मास्टर ट्रेनर ने कार्यक्रम से मिली जानकारी का लाभ उठाने का आह्वान किया।
दाडिमा गांव में हुए दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र के समीप दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। प्रशिक्षण शिविर में ग्रामीण उद्यम वेग वृद्धि परियोजना व ग्रामोत्थान योजना से जुड़े लाभार्थियों को पशुओं के लिए पौष्टिक व गुणवत्तायुक्त चारा उत्पादन के तौर तरीके बताए गए। मास्टर ट्रेनर आजिविका समन्वयक महेश पुरी ने नैपियर घास, मक्का, जौ, ज्वार, बाजरा के उत्पादन को भूमि की तैयारी, बीज चयन, बुआई, सिंचाई, निराई व खाद तथा उर्वरक के इस्तेमाल की विस्तार से जानकारी दी। बताया की आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल कर बेहतर मात्रा में चारा तैयार किया जा सकता है। साइलेज के लिए निर्माण, भरण, सीलिंग व भंडारण के तौर तरीके बताए। उद्यान विभाग के संजय गोस्वामी ने पॉलीहाउस व विभागीय व सरकारी योजनाओं की जानकारी दी। बलविंदर सिंह ने भी कई अहम जानकारियां साझा की। प्रशिक्षण से मिली जानकारी का लाभ उठाने का आह्वान किया साथ ही अन्य जानकारियों के लिए संपर्क साधने की अपील की। प्रशिक्षण में 45 प्रतिभागी शामिल हुए। इस दौरान अनीता जलाल, गीता गोस्वामी, हरीश चंद्र, मनीषा, आशा, दीपा, मंजू देवी, दीपा देवी, तुलसी, नीमा, चंद्रीका मेहरा, सुनीता बधानी, शीला बधानी,मीना देवी, भावना आर्या, हंसी देवी आदि मौजूद रहे।