🔳एकाएक हुई घटना से गांव में मचा हड़कंप
🔳मिलनसार स्वभाव के किसान की मौत से गांव में पसरा मातम
🔳हृदयाघात से बुजुर्ग किसान की मौत होने का अंदेशा
🔳कोसी व कुंजगढ़ नदी के संगम पर स्थित शमशान घाट में हुई अंत्येष्टि
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

सुदूर हिडाम गांव में खेत पर कार्य कर रहे किसान की एकाएक मौत हो गई है। घटना से गांव में हड़कंप मच गया। सूचना पर आसपास के लोग भी मौके पर पहुंचे। काश्तकार की एकाएक हुई मौत का कारण हृदयाघात माना जा रहा है। दोपहर बाद भुजान स्थित शमशान घाट में मृतक की अंत्येष्टि कर दी गई। मिलनसार स्वभाव के किसान की मौत से गांव में मातम पसरा हुआ है।
रविवार को ताड़ीखेत ब्लॉक के हिडाम गांव के रमेश राम (60वर्ष) गांव के समीप स्थित अपने खेतों पर कार्य के लिए पहुंचे। ग्रामीणों के अनुसार खेतो में हल चलाने के बाद रमेश राम ने एक गिलास पानी पिया और फिर अचानक वह बेसुध होकर गिर गए। काश्तकार के एकाएक बेसुध होने से अफरा तफरी मच गई। आसपास के लोग मौके पर पहुंचे पर तब तक रमेश की मौत हो चुकी थी। एकाएक हुई घटना से पूरे गांव में हड़कंप मच गया। मृतक के स्वजनों को भी सूचना दी गई। सूचना पर पहुंचे स्वजनों का रो रो कर बुरा हाल है। किसान के हृदयाघात से मौत हो जाने का अंदेशा है। बेहद मिलनसार स्वभाव के कास्तकार रमेश राम की एकाएक मौत हो जाने से गांव के बाशिंदे भी सख्ते में आ गए हैं। दोपहर बाद भुजान स्थित कोसी व कुंजगढ़ नदी के संगम पर स्थित शमशान घाट में मृतक की अंत्येष्टि कर दी गई।