🔳 बाबा नीम करौरी के दर पर टेका मत्था
🔳 हनुमान चालीसा का पाठ कर लगाया ध्यान
🔳 मंदिर प्रबंधन से जुटाई बाबा की लीलाओं की जानकारी
[[[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट ]]]]]]]

देश के प्रमुख हिन्दी समाचार चैनल की प्रसिद्ध एंकर चित्रा त्रिपाठी का नाम भी बाबा नीम करौरी के भक्तों में शुमार हो गया है। चित्रा ने कैंची धाम पहुंचकर बाबा के दर पर मत्था टेका। मंदिर समिति सदस्यों से बाबा की लीलाओं की जानकारी जुटाई। कुछ देर मंदिर में रुकने के बाद वह पारिवारिक सदस्यों के साथ गंतव्य को रवाना हो गई।
अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे पर स्थित सुप्रसिद्ध कैंची धाम में रोजाना आस्था का सैलाब उमड़ रहा है। क्रिकेट खिलाड़ियों, राजनैतिक हस्तियों के साथ ही देश विदेश से भी श्रद्धालु बाबा के दर पर पहुंच रहे हैं। रविवार को देश के प्रमुख हिन्दी समाचार चैनल की प्रसिद्ध एंकर चित्रा त्रिपाठी ने पारिवारिक सदस्यों के साथ बाबा के दर पर मत्था टेका। हनुमान चालीसा का पाठ कर ध्यान लगाया। मंदिर प्रबंधन से बाबा की लीलाओं की जानकारी जुटाई। चित्रा ने कहा की कैंची धाम के विषय में काफि सुना आज बाबा के दर पहुंचने का सौभाग्य मिला। चित्रा के पहुंचने की सूचना पर प्रशंसकों का भी जमावड़ा लगा। प्रशंसकों ने प्रसिद्ध मिडिया एंकर के साथ फोटो भी खिंचवाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *