🔳 हंस फाउंडेशन के तत्वावधान में अमेल गांव में लगा शिविर
🔳 चश्में व दवाइयों का किया गया निशुल्क वितरण
🔳 13 ग्रामीणों में जांच के बाद मोतियाबिंद की हुई पुष्टि
{{{ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट}}}}

बेतालघाट ब्लॉक के अमेल गांव में स्थित पंचायत भवन में लगे विशेष नेत्र शिविर में ग्रामीणों की आंखों की जांच की गई। निशुल्क चश्मे वितरित कर दवाईयां बांटी गई। जांच के दौरान 13 ग्रामीणों में मोतियाबिंद की पुष्टि हुई जिनको आपरेशन के लिए निःशुल्क हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।
ब्लॉक मुख्यालय बेतालघाट से सटे अमेल गांव में हंस फाउंडेशन अस्पताल सतपुली (पौड़ी) के तत्वावधान में लगे विशेष नेत्र शिविर का शुभारंभ ग्राम प्रधान पूजा फुलारा ने दीप प्रज्वलित कर किया। ग्राम प्रधान पूजा ने कहा की ऐसे शिविर से सूदूर गांवों के बाशिंदे लाभान्वित होते हैं। नेत्र विशेषज्ञों ने आसपास के गांवों से पहुंचे 96 लोगों की आंखों की जांच की। ग्रामीणों को आंखों से संबंधित बिमारियों व बचाव के तौर तरीके बताए। पचास लोगों को निशुल्क चश्मे वितरित कर दवाईयां बांटी गई।13 ग्रामीणों में जांच के बाद मोतियाबिंद की पुष्टि होने पर उन्हें निशुल्क आपरेशन के लिए सतपुली स्थित अस्पताल ले जाया गया। स्थानीय लोगों ने गांव में शिविर लगाए जाने पर हंस फाउंडेशन संस्था का आभार व्यक्त किया।