🔳जन औषधि केंद्र में मिली दूसरी कंपनी की दवाइयां
🔳मॉल व दुकान संचालक पर शिकंजा कसने की तैयारी
🔳 जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देश पर चला विशेष चैकिंग अभियान
🔳चार विभागों की टीम ने बाजार में चलाया अभियान
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

अल्मोड़ा हल्द्वानी हाइवे पर चार विभागों के चले संयुक्त निरीक्षण अभियान से हड़कंप मच गया। खैरना क्षेत्र में संचालित मॉल व एक अन्य दुकान में एक्सपायर डेट की खाद्य सामग्री पाई गई जबकि जन औषधि केंद्र में दूसरी कंपनी की दवाइयां मिलने पर दुकान संचालक को नोटिस दिया गया। विभागीय अधिकारियों के अनुसार एक्सपायरी डेट की खाद्य सामग्री बेचने वाले दुकानदार व मॉल संचालक के खिलाफ सक्षम अपर जिलाधिकारी कार्यालय में मुकदमा दर्ज करवाया जाएगा।
बुधवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देश पर प्रशासन, स्वास्थ्य, खाद्य सुरक्षा तथ औषधि विभाग की संयुक्त टीम ने गरमपानी खैरना बाजार क्षेत्र में विशेष चैकिंग अभियान चलाकर मेडिकल व जनरल स्टोरों का निरीक्षण किया। एकाएक चले अभियान से पूरे बाजार क्षेत्र में हड़कंप मच गया। संयुक्त टीम ने एक एक कर कई दुकानों में खाद्यान्न सामग्री का निरीक्षण किया। खैरना बाजार क्षेत्र में संचालित मॉल में टीम ने पुरानी खाद्यान्न सामग्री को नया दर्शाकर बेचने का मामला पकड़ा। दाल व मशालों पर पुराने प्रिंट के उपर अलग से पर्ची लगाई गई थी। इसके अलावा तेल, बादाम, जिंर्जर गार्लिक पेस्ट, साबुत दाना, पोहा, किसमिस आदि एक्सपायरी होने के बावजूद बिर्की के लिए रखी गई थी। क्षेत्र में स्थित दूसरी दुकान में भी बिस्कुट व दाल मखनी मशाला के पैकेट एक्सपायरी डेट के मिले। वरिष्ठ खाद्य निरीक्षक अधिकारी असलम खान के अनुसार मॉल व दुकान संचालक के खिलाफ सक्षम न्यायालय में वाद दर्ज करवाया जाएगा। पांच मेडिकल स्टोर के निरीक्षण में जन औषधि केंद्र पर दूसरी कंपनी की दवाइयां मिलने पर संचालक को नोटिस दिया गया। वरिष्ठ औषधि निरीक्षक मिनाक्षी बिष्ट ने मेडिकल स्टोर स्वामियों को प्रतिबंधित दवाइयां न बेचने के निर्देश दिए। दुकानदारों को साफ सफाई का विशेष ध्यान रखने तथा मिलावटी खाद्य सुरक्षा न बेचने की भी अपील की गई। इस दौरान प्रभारी तहसीलदार नरेश असवाल, सीएचसी गरमपानी के प्रभारी चिकित्साधिकारी डा. योगेश कुमार, वरिष्ठ खाद्य सुरक्षा अधिकारी अभय कुमार सिंह आदि मौजूद रहे।