🔳 समुचित बजट उपलब्ध होने के बावजूद नहीं बदल रहे लाइफ लाइन के हालात
🔳 चमड़ियां के समीप गड्ढे दे रहे दुर्घटना को दावत
🔳 सीएम के सड़कों को गड्डे मुक्त करने के आदेशों का भी नहीं दिख रहा असर
🔳 सहायक अभियंता ने किया जल्द हालात सुधारने का दावा
[[[[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट ]]]]]]]]

अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे के सुधारीकरण को 39 करोड़ रुपये का बजट उपलब्ध होने के बावजूद हालातों में सुधार नहीं हो रहा। चमड़ियां क्षेत्र में गड्डे दुर्घटना का सबब बने हुए हैं बावजूद एनएच प्रशासन अनदेखी पर आमादा है। लगातार अनदेखी पर क्षेत्रवासियों में गहरा रोष व्याप्त है। जल्द सुधार न किए जाने पर आंदोलन की चेतावनी दी है। एनएच के सहायक अभियंता जीके पांडे के अनुसार जल्द नाली निर्माण करा हाईवे पर डामरीकरण करा लिया जाएगा।
नव वर्ष के आगमन की तारिख नजदीक है। बाहरी राज्यों से पर्यटक भी नव वर्ष का जश्न मनाने पहाड़ पहुंचने लगे हैं पर महत्वपूर्ण अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे के हालातों में सुधार नहीं हो पा रहा। यह हालत तब है जब केंद्रीय सड़क व भूतल मंत्रालय भारत सरकार ने हाईवे की मरम्मत को 39 करोड़ रुपये का बजट भी उपलब्ध करा चुका है बावजूद हाईवे चमड़ियां क्षेत्र में बदहाली का दंश झेल रहा है‌। बड़े बड़े गड्ढे दुर्घटना का सबब बने हुए हैं पर अफसर सुध नहीं ले रहे। कई बाईक सवार रपटकर घायल तक हो चुके हैं। दुर्घटना का खतरा बढ़ने के बावजूद सुध न लिए जाने से विभिन्न संगठनों व व्यापारियों ने रोष जताया है। क्षेत्रिय जन विकास संघर्ष समिति के विरेन्द्र सिंह बिष्ट, मनीष तिवारी, महेंद्र सिंह कनवाल, गजेंद्र नेगी आदि ने हाईवे को दुरुस्त किए जाने की मांग उठाई है। एनएच के सहायक अभियंता जीके पांडे के अनुसार चमड़ियां क्षेत्र में पानी निकासी को नाली निर्माण किया जाना है। नाली निर्माण के बाद डामरीकरण करवा लिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *