🔳 चमड़ियां क्षेत्र में गड्डे छिपाने को डाली मिट्टी व पत्थर
🔳 विभिन्न संगठनों से जुड़े लोगों ने एनएच प्रशासन की कार्यप्रणाली पर उठाए सवाल
🔳 जनहित से खिलवाड़ का आरोप लगा जताई नाराजगी
🔳 खतरा बढ़ने से दुर्घटना का जताया अंदेशा
[[[[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट ]]]]]]]]

कुमाऊं की लाइफ लाइन केंद्रीय सड़क व भूतल मंत्रालय से मिले 39 करोड़ रुपये के बजट के बावजूद बदहाली से कराह रही है। चमड़ियां क्षेत्र में हाईवे पर गड्डे छिपाने को डामरीकरण के उल्ट मिट्टी व पत्थर बिछा दिए गए हैं। विभागीय कार्यप्रणाली पर विभिन्न संगठनों से जुड़े लोगों ने गहरा रोष व्यक्त कर नाराजगी जताई है। जानबूझकर लोगों की जिंदगी से खिलवाड़ किए जाने का आरोप लगा कार्रवाई की मांग उठाई है।
अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे की मरम्मत को केंद्रीय सड़क व भूतल मंत्रालय ने एनएच प्रशासन को करीब 39 करोड़ रुपये का भारी भरकम बजट उपलब्ध कराया है। बजट उपलब्ध होने के बावजूद हाईवे पर कई जगह पांच वर्ष पूर्व मिले आपदा के ज़ख्म ताजे है। नावली के समीप दुर्घटना का खतरा बना हुआ है बावजूद सुध नहीं ली जा रही। अब चमड़ियां क्षेत्र में दुर्घटना का सबब बन चुके हाईवे पर हुए गड्डे छिपाने को मिट्टी व पत्थरों का इस्तेमाल कर इतिश्री कर दी गई है। महत्वपूर्ण हाईवे पर करोड़ों रुपये का भारी भरकम बजट उपलब्ध होने के बावजूद गढ्ढों से खतरा टालने को मिट्टी व पत्थरों का इस्तेमाल किए जाने से विभागीय अधिकारियों की कार्यप्रणाली पर भी सवाल खड़े हो गए हैं। भाजपा मंडल महामंत्री सुनील मेहरा, क्षेत्रीय जन विकास संघर्ष समिति के मनीष तिवारी, व्यापार मंडल प्रदेश उपाध्यक्ष विरेन्द्र सिंह बिष्ट, नगर अध्यक्ष गजेंद्र सिंह नेगी ने आवाजाही कर रहे लोगों की जिंदगी से खिलवाड़ कर महत्वपूर्ण हाईवे पर मिट्टी व पत्थर बिछाए जाने पर नाराजगी जताई है। आरोप लगाया की जनवरी तक ठंड में भी हाईवे पर डामरीकरण किया गया पर चमड़ियां क्षेत्र में सबसे ज्यादा गड्डे वाले क्षेत्र को छोड़ दिया गया और अब मिट्टी व पत्थर बिछाकर खतरा बड़ा दिया गया है। एनएच के सहायक अभियंता जीके पांडे के अनुसार चमड़ियां क्षेत्र में पानी की निकासी को नाली निर्माण किया जाना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *