🔳 आरटीआई कार्यकर्ता ने सीएम पोर्टल पर दर्ज कराई शिकायत
🔳 महत्वपूर्ण मोटर मार्ग की अनदेखी का लगाया आरोप
🔳 कभी भी बड़ी घटना का जताया अंदेशा
🔳 जल्द मोटर मार्ग की हालत में सुधार की उठाई मांग
[[[[[[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट ]]]]]]]]]]]

ब्लॉक मुख्यालय बेतालघाट से तमाम गांवों को जोड़ने वाले महत्वपूर्ण रातीघाट बेतालघाट मोटर मार्ग की बदहाली का मामला मुख्यमंत्री समाधान पोर्टल तक पहुंच गया है। आरटीआई कार्यकर्ता ने सीएम पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराकर सड़क पर जगह जगह गड्ढे होने से दुर्घटना का अंदेशा व्यक्त किया है।
ब्लॉक मुख्यालय बेतालघाट तथा धनियाकोट, सिमलखा, डोलकोट, हरोली, सोनगांव, बसगांव समेत तमाम गांवों को जोड़ने वाले महत्वपूर्ण मोटर मार्ग पर जगह जगह गड्ढे होने से दुर्घटना का खतरा बढ़ता ही जा रहा है। रात के समय जोखिम दोगुना बढ़ जा रहा है। धनियाकोट निवासी आरटीआई कार्यकर्ता कृपाल सिंह मेहरा ने मामले को मुख्यमंत्री समाधान पोर्टल में दर्ज कराया है। बताया की मोटर मार्ग पर समय समय लाखों करोड़ों रुपये की सरकारी धनराशि से डामरीकरण व अन्य कार्य किए जाते हैं बावजूद मोटर मार्ग पर जगह जगह गड्डे परेशानी का सबब बने हुए हैं। कई बार आवाज उठाए जाने के बावजूद सुध नहीं ली जा रही। जबकि मोटर मार्ग से तमाम गांवों के ग्रामीणों आवाजाही करते हैं साथ ही किसान भी उपज को इसी मार्ग से अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे तक पहुंचाते हैं जहां से उपज को बड़ी मंडियों तक भेजा जाता है। आरोप लगाया की महत्वपूर्ण सड़क होने के बाद भी हालातों में सुधार नहीं किया जा रहा। आरटीआई कार्यकर्ता ने जल्द मोटर मार्ग को गड्ढे मुक्त किए जाने की पुरजोर मांग उठाई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *