🔳 राजस्व उपनिरीक्षकों को सप्ताहभर में रिपोर्ट उपलब्ध कराने के निर्देश
🔳 श्री कैंची धाम व बेतालघाट तहसील में चलेगा विशेष अभियान
🔳 जांच रिपोर्ट व धरातल में भिन्नता पर नपेंगे राजस्व उपनिरीक्षक
🔳 होमस्टे, रिजोर्ट, धार्मिक संरचना व दुकान मकान आएंगे जांच के घेरे में
[[[[[[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट ]]]]]]]]]]]
सरकारी जमीनों पर कब्जा जमाए बैठे अतिक्रमणकारियों की अब खैर नहीं है। अतिक्रमणकारियों के खिलाफ अब श्री कैंची धाम तहसील प्रशासन ने सख्त रुख अपना लिया है। एसडीएम तुषार सैनी ने सभी राजस्व उपनिरीक्षक को सप्ताहभर में सरकारी जमीनों पर कब्जा कर दुकान व मकान बनाकर अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ रिपोर्ट उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। रिपोर्ट व धरातल में भिन्नता पाए जाने पर राजस्व उपनिरीक्षकों की जवाबदेही तय की गई है।
सरकारी जमीनों पर अतिक्रमण करने वाले लोगों के खिलाफ शिकंजा कसने को प्रशासन ने तैयारी शुरु कर दी है। विशेष अभियान के तहत प्रशासन की टीम अतिक्रमणकारियों को चिह्नित कर रिपोर्ट तहसीलदार के माध्यम से उपजिलाधिकारी को सौंपेंगी। इसके लिए बेतालघाट व श्री कैंची धाम व बेतालघाट तहसील के राजस्व उपनिरीक्षकों को सप्ताहभर का समय दिया गया है। दोनों तहसीलों में चलने वाले अभियान के तहत राजस्व उपनिरीक्षक गहनता से सरकारी जमीनों को कब्जाने वालों की कुंडली खंगालेंगे। उपजिलाधिकारी श्री कैंची धाम तुषार सैनी ने बकायदा आदेश जारी कर राजस्व उपनिरीक्षकों को रिपोर्ट तहसीलदार को सौंपने के निर्देश जारी कर दिए है। जांच रिपोर्ट उपलब्ध होने के बाद रिपोर्ट व धरातल में भिन्नता मिलने पर मामले को गंभीरता से लिया जाएगा। आदेश के तहत होम स्टे, धार्मिक संरचना, रिजोर्ट, दुकान व मकानों को जांच के दायरे में लिया जाएगा। एसडीएम तुषार सैनी के अनुसार सरकारी जमीनों पर अतिक्रमण करने वाले अतिक्रमणकारियों को कतई बख्सा नहीं जाएगा। दोनों तहसीलों से जांच रिपोर्ट मिलने के बाद सरकारी जमीनों पर कब्जा करने वालों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।