🔳 भाजपा नेता समेत ग्रामीणों ने लापरवाही का लगाया आरोप
🔳 जिलाधिकारी के निर्देश पर सिमलखा में लगा था शिविर
🔳 कई विभागों के अधिकारियों के न मिलने पर ग्रामीण हुए मायूस
🔳 एबीडीओ बोले – ब्लॉक मुख्यालय के कर्मचारियों ने नहीं छोड़ा शिविर
[[[[[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट ]]]]]]]]]]

बेतालघाट ब्लॉक के राजकीय इंटर कॉलेज सिमलखा में लगे बहुउद्देशीय शिविर से कई विभागों के अधिकारियों के दोपहर में शिविर छोड़कर चले जाने पर ग्रामीणों ने गहरी नाराजगी जताई। भाजपा नेता तारा भंडारी ने आरोप लगाया की सूदूर गांवों से पहुंचने में ग्रामीणों को समय लगता है पर अधिकांश विभागीय अधिकारियों के शिविर से चले जाने से ग्रामीण मायूस हो गए। भाजपा नेता ने मामले में कार्रवाई की मांग उठाई।
शनिवार को जिलाधिकारी वंदना सिंह के निर्देश पर सिमलखा गांव में स्थित जीआईसी में बहुउद्देशीय शिविर लगाया गया। उम्मीद थी की गांवों के लोगों की समस्याओं के समाधान के साथ ही लोगों को सरकार व विभागों से संचालित योजनाओं की जानकारी मिल सकेंगी। शनिवार को सुबह तय समय पर ब्लॉक मुख्यालय के अधिकारियों के साथ ही प्रभारी नोडल अधिकारी एबीओ विनोद कुमार शिविर में पहुंचे। दोपहर में एक बजे के आसपास ही कई विभागों के अधिकारियों के शिविर से चले जाने से तमाम गंभीर सवाल खड़े हो गए। सूदूर गांवों से पहुंचे ग्रामीणों को कई महत्वपूर्ण विभागों के अधिकारियों के शिविर में न मिलने से परेशानी का सामना करना पड़ा। बेतालघाट से पहुंचे भाजपा नेता तारा भंडारी ने आरोप लगाया की कर्मचारी गांवों की उपेक्षा पर आमादा हो चुके हैं। शिविर छोड़कर दोपहर में ही निकल जाने पर अधिकारियों ने लापरवाही का परिचय दे दिया है। भाजपा नेता व ग्रामीणों ने लापरवाह अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग उठाई है। एबीडीओ विनोद कुमार के अनुसार कुछ विभाग के कर्मचारी दोपहर तक चले गए। ग्रामीणों की संख्या भी कम ही थी। ब्लॉक मुख्यालय के सभी कर्मचारी शिविर के समापन तक शिविर में मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *