🔳 मोना क्रिकेट क्लब की टीम को दी शिकस्त
🔳 विजेता टीम के उज्जवल बने मैन ऑफ द मैच
🔳 चैम्पियनशिप का लुत्फ उठाने पहुंचे सैकड़ों खेलप्रेमी
[[[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट ]]]]]]]]
रामगढ़ ब्लॉक के बैरोली गांव में क्रिकेट चैम्पियनशिप का रंगारंग आगाज हो गया। उद्घाटन मुकाबला इलेवन स्टार की टीम ने जीत लिया। रोमांचक मुकाबले में मोना की टीम को हराकर अगले चक्र में प्रवेश कर लिया। उद्घाटन मुकाबले का लुत्फ उठाने आसपास के गांवों से भी सैकड़ों खेल प्रेमी बैरोली स्थित खेल मैदान पहुंचे।
शुक्रवार को बैरोली स्थित खेल मैदान में क्रिकेट चैम्पियनशिप का शुभारंभ चौकी प्रभारी क्वारब गोविदी टम्टा ने किया। खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर खेल मैदान पर खेल भावना का परिचय दे उत्कृष्ट प्रदर्शन का आह्वान किया। उद्घाटन मुकाबला इलेवन स्टार व मोना क्रिकेट क्लब की टीम के बीच खेला गया। टॉस जीतकर इलेवन स्टार की टीम ने पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला लिया। बल्लेबाजी करने उतरी मोना क्रिकेट क्लब की टीम ने निर्धारित ओवरों 130 रन बनाए। मोना की टीम के लिए गोलू ने 18 रन का योगदान दिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी इलेवन स्टार की टीम ने उज्जवल की शानदार बल्लेबाजी की बदौलत आसानी से जीत दर्ज कर ली। मैन ऑफ द मैच चुने गए उज्जवल ने शानदार 53 रन की पारी खेली। उद्घाटन मुकाबला देखने आसपास के गांवों से भी सैकड़ों खेलप्रेमी बैरोली स्थित खेल मैदान पहुंचे। अंपायर की भूमिका महेंद्र सिंह बिष्ट व सागर ने निभाई। इस दौरान समिति अध्यक्ष गौरव जीना, निवर्तमान क्षेत्र पंचायत सदस्य निर्मला जीना, प्रीतम, गोलू, लक्की आदि मौजूद रहे।