🔳 विभाग के सख्त रुख अपनाने से उपभोक्ताओं में हड़कंप
🔳 आठ लाख रुपये से अधिक की बकाया राशि भी करवाई जमा
🔳 विभाग की सख्ती से बिल जमा करने कार्यालय पहुंचने लगे बकायदार
🔳 एसडीओ ने की 31 मार्च से पहले बिल जमा करने का अपील
[[[[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट ]]]]]]]]]]
विद्युत विभाग ने लंबित बिजली के बिलों की वसूली को अभियान तेज कर दिया है। भुगतान न करने वालों के संयोजन भी विच्छेद किए जा रहे हैं। विभागीय टीम ने विशेष अभियान चलाकर विभिन्न क्षेत्रों में सत्रह बकायेदारों के कनेक्शन काट दिए। आठ लाख रुपये से अधिक की धनराशि भी जमा करवाई गई। एसडीओ मनोज तिवारी ने उपभोक्ताओं से समय पर विद्युत बिलों को जमा करने का आह्वान किया है।
मार्च में वित्तीय वर्ष पूरा होने पर विद्युत विभाग ने बकायदारों पर शिंकजा कस दिया है। मंगलवार को विभागीय टीम ने गरमपानी, खैरना, भवाली, रामगढ़ व आसपास के क्षेत्रों में विशेष अभियान चलाकर सत्रह बकायदारों के विद्युत कनेक्शन काट दिए। कई बार बकाया राशि जमा करने की चेतावनी के बावजूद धनराशि जमा न किए जाने पर विभाग ने कड़ा रुख अख्तियार कर लिया। विशेष अभियान चलाकर लगभग 8.9 लाख रुपये भी जमा करवाए गए। विभाग के एकाएक सख्त रुख अपनाने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। कई उपभोक्ता बिल जमा करने बिजली विभाग के कार्यालय पहुंच गए। एसडीओ मनोज तिवारी के अनुसार अभियान आगे भी जारी रहेगा। भुगतान न करने वाले उपभोक्ताओं के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। एसडीओ ने 31 मार्च से पहले बकाया राशि जमा करने की अपील उपभोक्ताओं से की है ताकी संयोजन विच्छेद जैसे कार्रवाई से बचा जा सके।