🔳आए दिन आपूर्ति प्रभावित होने से क्षेत्रवासी परेशान
🔳विद्युत विभाग के अधिशासी अभियंता को सौंपा ज्ञापन
🔳क्षेत्र में अतिरिक्त ट्रांसफॉर्मर स्थापित किए जाने पर दिया जोर
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

आए दिन विद्युत आपूर्ति प्रभावित रहने से परेशान समीपवर्ती टूनाकोट गांव के बाशिंदों ने विद्युत विभाग के अधिशासी अभियंता को ज्ञापन सौंपकर क्षेत्र में विद्युत व्यवस्था दुरुस्त किए जाने की मांग उठाई है। टूनाकोट गांव में अतिरिक्त ट्रांसफॉर्मर स्थापित किए जाने पर जोर दिया है ताकी व्यवस्था सुचारु रहे।
पर्वतीय क्षेत्रों में स्थित गांवो में पेयजल संकट के साथ ही विद्युत आपूर्ति भी बड़ी समस्या बन चुकी है। बेतालघाट व गरमपानी खैरना क्षेत्र के बाशिंदे पानी व बिजली संकट से जूझ रहे हैं। समीपवर्ती टूनाकोट गांव में भी आए दिन विद्युत आपूर्ति प्रभावित रहने से क्षेत्रवासी परेशान हैं। ग्रामीणों ने विद्युत विभाग के अधिशासी अभियंता को ज्ञापन सौंप आए दिन विद्युत आपूर्ति भंग रहने से हो रही परेशानियों की जानकारी दी। बताया की पूर्व में क्षेत्र में ट्रांसफार्मर लगाया गया जिसमें समीप के तिपोला व आसपास के गांवो को भी जोड़ दिया गया। अत्यधिक लोड होने से टूनाकोट क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति आए दिन बाधित हो जा रही है। आपूर्ति ठप होने से तमाम परेशानियों से जूझना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने क्षेत्र में अतिरिक्त ट्रांसफॉर्मर स्थापित किए जाने की मांग उठाई। इस दौरान ग्राम नेहा, सुनील मेहरा, झूगर सिंह, गोविन्द सिंह, नरेंद्र सिंह, धन सिंह, नीरज सिंह, शेर सिंह, नारायण सिंह, विक्रम सिंह आदि मौजूद रहे।