🔳 भुजान क्षेत्र के व्यापारियों व ग्रामीणों को भारी नुकसान
🔳 टीवी, फ्रिज, पंखे, एलईडी, आरओ व बल्बों से निकला धुआं
🔳 विद्युत विभाग की कार्यप्रणाली पर लोगों ने जताया रोष
🔳 विभागीय ठेकेदार के खिलाफ उठाई कार्रवाई की मांग
🔳 एसडीओ बोले – जांच के बाद की जाएगी कार्रवाई
[[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट ]]]]]]
समीपवर्ती भुजान क्षेत्र में एकाएक बढ़ी वोल्टेज से क्षेत्रवासियों को भारी नुकसान उठाना पड़ा। विद्युत संचालित उपकरण फूंक गए। आक्रोशित क्षेत्रवासियों ने विद्युत विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल उठा विभागीय ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई की मांग उठाई है। विद्युत विभाग के एसडीओ आयुष चौहान के अनुसार मामले की जांच करवाई जाएगी। वोल्टेज बढ़ने के कारण पता लगाया जा रहा है। जांच के बाद ठेकेदार पर कार्रवाई की जाएगी।
खैरना रानीखेत स्टेट हाइवे पर स्थित भुजान क्षेत्र को बमस्यू स्थित बिजलीघर से विद्युत आपूर्ति होती है। शनिवार शाम करीब नौ बजे के आसपास विद्युत विभाग की लाईन में हाईवोल्टेज करंट दौड़ गया। एक वोल्टेज के बढ़ने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। लोगों के घरों में विद्युत संचालित उपकरण ठप हो गए। लोगों ने विद्युत विभाग के अधिकारियों से संपर्क साधने का प्रयास किया पर अधिकारियों ने फोन नहीं उठाया। घंटों बाद अधिकारियों से संपर्क होने पर ग्रामीणों ने विभागीय अधिकारियों को मामले की जानकारी दी। तब जाकर बामुश्किल क्षेत्र की आपूर्ति बंद की गई। हाईवोल्टेज से स्थानीय मदन सिंह खनायत का फ्रिज, देवेंद्र सिंह की मोटर, अभिषेक खनायत का टीवी व सीसीटीवी डीवीआर, कुलदीप खनायत का एलईडी टीवी, पंखे, बल्ब, लक्ष्मण व मनोज के कई बल्ब, पंखे, अनुराग बिष्ट के दो आरओ, फ्रिज व टीबी फूंक गया। व्यापार मंडल अध्यक्ष कुलदीप सिंह के अनुसार क्षेत्र में डेढ़ लाख रुपये से अधिक के विद्युत संचालित उपकरण जवाब दे गए हैं। व्यापारियों ने मामले पर गहरा रोष जता विद्युत विभाग के ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई की मांग उठाई है। क्षतिपूर्ति का मुआवजा दिए जाने पर जोर दिया है। रविवार को भी दिनभर बिजली की आपूर्ति जारी रही। एसडीओ आयुष चौहान के अनुसार तकनीकी खराबी को दुरुस्त करने को टीम भेज दी गई है। जांच करवाई जा रही है। यदि ठेकेदार की ग़लती सामने आएगी तो निश्चित रुप से कार्रवाई की जाएगी।