🔳 व्यापारियों व टैक्सी यूनियन से जुड़े सदस्यों ने पहुंचाया अस्पताल
🔳 चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद किया अस्पताल में भर्ती
🔳 चिकित्सकों के अनुसार बुजुर्ग की हालत खतरे से बाहर
[[[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट ]]]]]]]]]
खैरना बाजार से चौकी को जाने वाले रास्ते पर बुजुर्ग साधु के बेसुध होकर गिरने से हड़कंप मच गया। आनन फानन में व्यापारी व टैक्सी यूनियन से जुड़े लोग साधु को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गया। जहां चिकित्सकों ने उनका उपचार किया। बेहतर निगरानी के लिए बुजुर्ग साधु को अस्पताल में भर्ती कर लिया गया।
बुधवार को अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे पर प्राचीन शांति माता मंदिर में रहने वाले बुजुर्ग साधु कैलाश पति किसी कार्य के लिए मंदिर से खैरना बाजार की ओर रवाना हुए। बुजुर्ग खैरना चौकी को जाने वाले रास्ते पर पहुंचे ही थे की एकाएक वह गश खाकर जमीन पर गिर गई। बुजुर्ग को देख आसपास मौजूद टैक्सी यूनियन से जुड़े वाहन चालक व व्यापारी मौके की ओर दौड़े। बगैर समय गवांए बुजुर्ग बाबा को समीपवर्ती सीएचसी गरमपानी पहुंचाया गया। चिकित्सकों ने उनका प्राथमिक उपचार किया। बेहतर देखरेख के लिए बुजुर्ग को अस्पताल में भर्ती कर लिया गया। चिकित्सकों के अनुसार बुजुर्ग साधु की हालत खतरे से बाहर है।