🔳 30 सदस्यीय तीर्थ यात्रियों का दल बद्रीनाथ धाम हुआ रवाना
🔳 देवाधिदेव महादेव के जयकारों से गूंजायमान हुआ समूचा क्षेत्र
🔳 पंडित दीनदयाल उपाध्याय मातृ पितृ तीर्थाटन योजना के तहत यात्रा पर रवाने हुए हैं श्रद्धालु
[[[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट ]]]]]]]]

पंडित दीनदयाल उपाध्याय मातृ पितृ तीर्थाटन योजना के तहत बद्रीनाथ धाम को रवाना हुए 30 सदस्ययी बुजुर्गों के दल का कोसी घाटी में स्वागत किया गया। कुछ देर विश्राम के बाद सभी यात्री बद्रीनाथ धाम की ओर रवाना हो गए। तीर्थयात्री शाम को कौसानी में यात्री विश्राम के बाद अगले दिन बद्रीनाथ को रवाना होंगें।
गुरुवार को जगतपुरा, मुखर्जी नगर, रुद्रपुर से तीस सदस्ययी बुजुर्गों का दल खैरना स्थित कुमाऊं मंडल विकास निगम के विश्राम गृह पहुंचा। प्रबंधक प्रताप नाथ गोस्वामी, दिनेश चंद्र , धना देवी ने तीर्थ यात्रियों का स्वागत किया। पर्यटन आवास गृह में श्रद्धालुओं को शुद्ध शाकाहारी भोजन उपलब्ध कराया गया। बुजुर्ग तीर्थ यात्रियों ने कैंची धाम में बाबा नीम करौरी आश्रम में भी मत्था टेका। यात्रा में शामिल गाइड प्रहलाद राम के अनुसार श्रद्धालु बद्रीनाथ समेत आसपास के मंदिरों का भ्रमण करेंगें। कुछ देर बाद बाबा बद्रीनाथ के जयकारों के साथ यात्री गंतव्य को रवाना हो गए। इस दौरान सीता रानी सरकार,काजल मंडल, ठाकुर मंडल, पूर्णिमा मंडल, कमला सरकार, तुलसी, संध्या, पारुल, नीतू, प्रफुल्ल मंडल, चतुर सरकार, भानु बर्मन, सरस्वती सरकार आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *