🔳 बेतालघाट में नवनियुक्त उपशिक्षा अधिकारी ने संभाली जिम्मेदारी
🔳 पदभार ग्रहण करने के बाद गिनाई प्राथमिकताएं
🔳 गंभीरता से समस्याओं के समाधान का दिलाया भरोसा
🔳 शिक्षकों व कार्मिकों ने भी स्वागत कर कई अहम मुद्दों पर की चर्चा
[[[[[[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट ]]]]]]]]]]
लंबे इंतजार के बाद आखिरकार बेतालघाट खंड शिक्षा कार्यालय में स्थाई उपशिक्षा अधिकारी की तैनाती हो गई है। नवनियुक्त उपशिक्षा अधिकारी राशि बुधलाकोटी ने विद्यालयों में शिक्षा की गुणवत्ता को बनाए रखने के साथ ही अनुशासन स्थापित किए जाने को पहली प्राथमिकता बताया है। शिक्षकों व कार्मिकों ने नई उपशिक्षा अधिकारी का स्वागत कर कई अहम बिंदुओं पर चर्चा की।
खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय बेतालघाट में राशि बुधलाकोटी ने उपशिक्षा अधिकारी की जिम्मेदारी संभाल ली है। उप-शिक्षा अधिकारी का पद लंबे समय से रिक्त था। बुधवार को जिम्मेदारी संभालने के बाद उप-शिक्षा अधिकारी ने अपनी प्राथमिकताएं साझा की। बताया की विद्यालयों में अनुशासन स्थापित किए जाने को लेकर ठोस कदम उठाए जाएंगे। शैक्षणिक व्यवस्था दुरुस्त रहे इसके लिए भी गंभीरता से कार्य किया जाएगा। शिक्षकों की कमी व दूरदराज से शिक्षकों के देर में विद्यालय पहुंचने के सवाल पर नवनियुक्त उप-शिक्षा अधिकारी ने व्यवस्थाओं को तत्काल दुरुस्त करने तथा उच्चाधिकारियों के दिशा निर्देश पर कमियों को दूर करने की बात कही। विद्यालय के प्रधानाचार्यो व शिक्षकों से भी विभागीय निर्देशों का पालन सुनिश्चित करने की अपील की। कार्यभार संभालने पर ब्लॉक खेल समन्वयक केडी सिंह, राजकुमार भंडारी, ललित कुमार समेत कई शिक्षकों व विभागीय कर्मचारी ने नवनियुक्त उपशिक्षा अधिकारी का स्वागत किया। कई अहम बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा भी की।