🔳 धार्मिक अनुष्ठान की तैयारियां हुई तेज
🔳 बुधवार को हवन, पूर्णाहुति व महाआरती के बाद लगेगा भंडारा
🔳 मंदिर समिति सदस्यों ने क्षेत्रवासियों से की कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील
[[[[[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट ]]]]]]]]]

क्षेत्र के आराध्य माने जाने वाले एड़ी देवता के मंदिर में दो दिवसीय धार्मिक अनुष्ठान की तैयारी तेज हो गई है। मंदिर समिति से जुड़े सदस्य कार्यक्रम को सफल बनाने को जुट गए हैं। कल यानि मंगलवार को विधी विधान से धार्मिक अनुष्ठान के साथ अखंड रामायण पाठ तथा बुधवार को हवन, पूर्णाहुति व महाआरती के बाद भंडारा लगेगा। समिति सदस्यों ने क्षेत्रवासियों से कार्यक्रम में बढ़चढ़ भागीदारी का आह्वान किया है।
थुआ के जंगल में स्थित एड़ी देवता के मंदिर में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी धार्मिक अनुष्ठान का श्रीगणेश होगा। मंगलवार को धर्माचार्य यजमानों से विधी विधान से धार्मिक अनुष्ठान पूरे कराएंगे। अखंड रामायण पाठ किया जाएगा। क्षेत्र की सुख, शांति व समृद्धि को विशेष प्रार्थना की जाएगी। मंगलवार को हवन, पूर्णाहुति व महाआरती के बाद भंडारा लगेगा। कार्यक्रम को लेकर मंदिर समिति से जुड़े सदस्यों ने तैयारी तेज कर दी है। मंदिर के सूदूर जंगल में स्थित होने से श्रद्धालुओं ने मंदिर में ही डेरा डाल दिया है। समिति सदस्यों ने क्षेत्रवासियों से अधिक से अधिक संख्या में कार्यक्रम में पहुंचने की अपील की है‌।