🔳 तमाम केंद्रों पर हुआ विशेष जागरुकता कार्यक्रम
🔳 कृमि मुक्ति दिवस पर भी डाला गया प्रकाश
🔳 पोषक पर भी दी गई विस्तार से जानकारी
🔳 पंचायत प्रतिनिधियों व ग्रामीणों ने भी किया बढ़-चढ़कर प्रतिभाग
[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट]]]]

बेतालघाट ब्लॉक के तमाम गांवों में बाल विकास विभाग के तत्वावधान में कृमि मुक्ति दिवस मनाया गया। प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना की विस्तार से जानकारी दी गई। कई जगह विशेष स्वच्छता अभियान भी चलाया गया। गांव के लोगों को पोषण युक्त भोजन के इस्तेमाल का आह्वान किया गया। कई आंगनबाड़ी केंद्रों में जागरुकता कार्यक्रम भी हुए।

मंगलवार को बाल विकास विभाग बेतालघाट के तत्वावधान में गांवो में स्थित आंगनबाड़ी केंद्रों में कृमि मुक्ति दिवस पर विभिन्न कार्यक्रम हुए। ब्लॉक के तल्ली पाली, जोशीखोला, सिमलखा, मल्ला निगलाट, दिग्थरी, चापड़, घंघरेठी, थापल रिची, हरीनगर, हल्दीयानी, बिनकोट,आदि आंगनबाड़ी केंद्रों में पोषण माह अभियान के तहत प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना की विस्तार से जानकारी दी गई। हल्दीयानी में सुपरवाइजर बीना रावत ने योजना का लाभ अधिक से अधिक लाभार्थियों तक पहुंचाने का आह्वान किया। बाद में विशेष सफाई अभियान भी चलाया गया। निगलाट में हंसा मेहरा ने पोषक तत्वों के विषय पर विस्तार से प्रकाश डाला। कई विभागीय योजनाओं की जानकारी भी दी। आंगनबाड़ी केंद्रों में हुए कार्यक्रम में पंचायत प्रतिनिधियों व क्षेत्रवासियों में भी बढ़कर भागीदारी की। टूनाकोट स्थित आंगनबाड़ी केंद्र में भी विभिन्न कार्यक्रम हुए।