🔳 ब्लॉक मुख्यालय बेतालघाट में शुरु हुआ दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर
🔳 15 ग्राम पंचायतों के 21 राजस्व गांवों की 85 समितियों ने किया प्रतिभाग
🔳 देवऋषि एजुकेशन सोसायटी देहरादून, जल शक्ति मंत्रालय भारत सरकार के तत्वावधान लगा प्रशिक्षण शिविर
🔳 जल प्रबंधन, प्राकृतिक जल स्रोतों के संरक्षण व संवर्धन, संचालन एवं रखरखाव के बारे में दी गई जानकारी
[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट]]]]]

ब्लॉक मुख्यालय बेतालघाट में जल जीवन मिशन योजना के तहत दो दिवसीय गैर आवासीय प्रशिक्षण शिविर में ग्राम पंचायतों में गठित ग्राम पेयजल व स्वच्छता समितियों के सदस्यों को कई महत्वपूर्ण जानकारियां दी गई। प्रशिक्षण कार्यक्रम में पंद्रह ग्राम पंचायतों के 21 राजस्व गांवों की लगभग 85 समितियों ने प्रतिभाग किया। प्रशिक्षण शिविर में समिति सदस्यों को जलस्रोत संरक्षण, जल गुणवत्ता जांच के विषय पर विस्तार से जानकारी दी गई।
गुरुवार को ब्लॉक मुख्यालय स्थित सभागार में हुए दो दिवसीय कार्यशाला का शुभारंभ एजुकेशनल सोसायटी देहरादून के जिला समन्वयक गणेश अधिकारी ने मां सरस्वती के चित्र के समीप दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। देवऋषि एजुकेशन सोसायटी देहरादून, जल शक्ति मंत्रालय भारत सरकार के तत्वावधान में हुए प्रशिक्षण शिविर में ग्राम पंचायतों में गठित ग्राम स्वच्छता व पेयजल समितियों के सदस्यों को मास्टर ट्रेनर अनूप सिंह चौहान, देवेंद्र सिंह व गोपाल जोशी ने कई अहम जानकारियां दी। जल जीवन मिशन योजना के बारे में बता समिति के अधिकार व कर्तव्य, भूरा जल प्रबंधन, प्राकृतिक जल स्रोतों के संरक्षण व संवर्धन, संचालन एवं रखरखाव के बारे में बताया। समिति सदस्यों को पेयजल गुणवत्ता जांच के तौर तरीके समझाए गए। जल जीवन मिशन प्रोटोकॉल, हैंड एंड टेकन ओवर के बारे में प्रतिभागियों को समझाया गया। प्रतिभागियों ने भी तमाम सवाल पूछ जिज्ञासा शांत की। इस दौरान ग्राम प्रधान घिरोली हरीश चंद्र, प्रधान कोरड़ देवेंद्र सिंह, प्रधान चापड़ भवानी देवी, चंपा देवी, रीता तिवारी, राधा देवी आदि मौजूद रहे‌।