🔳 गीला व सूखा कूड़ा अलग अलग एकत्र करने की अपील
🔳 स्वच्छ भारत मिशन योजना के तहत हुआ कार्यक्रम
🔳 ग्राम प्रधान ने छूटे परिवारों को दूसरे चरण में डस्टबीन उपलब्ध कराने का दिलाया भरोसा
[[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट ]]]]]]]]
स्वच्छ भारत मिशन के तहत ग्राम पंचायत छड़ा खैरना में हुए कार्यक्रम में करीब 120 परिवारों को डस्टबीन वितरित किए गए। गीले व सूखे कूड़े को अलग अलग रखने तथा क्षेत्र को साफ सुथरा बनाए रखने की अपील की अपील की गई।
शुक्रवार को राजकीय प्राथमिक विद्यालय गरमपानी व छड़ा में हुए कार्यक्रम में ग्राम प्रधान प्रेम नाथ गोस्वामी ने स्वच्छत भारत मिशन योजना के तहत 120 परिवारों को नीला व हरा डस्टबीन वितरित किए गए। ग्रामीणों से गीले व सूखे कूड़े को अलग अलग एकत्र कर निस्तारण की गई। क्षेत्र को साफ सुथरा बनाए रखने की अपील भी की गई। गंदगी से होने बिमारियों की जानकारी दे बचाव के तौर तरीके भी बताए गए। ग्राम प्रधान प्रेम ने कहा की क्षेत्र को साफ सुथरा बनाए रखने के लिए गंभीरता से कार्य किया जा रहा है। दूसरे चरण में छूटे हुए परिवारों को डस्टबीन वितरित किए जाने का भरोसा दिलाया।