🔳 सड़क की खस्ताहालत से मंडरा रहा दुर्घटना का खतरा
🔳 जान जोखिम में डाल आवाजाही को मजबूर हुए ग्रामीण
🔳 पूर्व में सड़क की हालत में सुधार को उठा चुके मांग पर नहीं ली जा रही सुध
🔳 थानाध्यक्ष बेतालघाट ने किया ओवरलोडिंग पर शिकंजा कसने का दावा
[[[[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट ]]]]]]]]]
बेतालघाट से रामनगर समेत तमाम गांवों को जोड़ने वाले महत्वपूर्ण बेतालघाट – सेठी – ओखलढूगा मोटर मार्ग ओवरलोड वाहनों की मार से कराह रहा है। खस्ताहाल में पहुंच चुके मोटर मार्ग पर आवाजाही खतरनाक हो चुकी है बावजूद सुध नहीं ली जा रही। पूर्व में ग्रामीण धरना प्रदर्शन कर सड़क की हालत में सुधार की मांग भी कर चुके हैं पर जिम्मेदार अनदेखी पर आमादा है। जिसका खामियाजा आवाजाही करने वाले लोगों को भुगतना पड़ रहा है।
सेठी – अमेल – ओखलढूगा मोटर मार्ग पर मानक से अधिक उपखनिज लेकर दौड़ रहे ओवरलोड डंपर मोटर मार्ग को तहस नहस करने पर आमादा है। मोटर मार्ग पहले ही बदहाली का दंश झेल रहा है ऐसे में भारी भरकम डंपर सड़क को ध्वस्त करने पर आमादा है। मुनाफे के फेर नदी क्षेत्र से ही डंपरों में मानक से अधिक उपखनिज लाद स्टोन क्रशरों तक पहुंचाया जा रहा है पर खस्ताहाल सड़क की सुध नहीं ली जा रही। जगह जगह दुर्घटना का खतरा मुंह उठाए खड़ा है पर जिम्मेदारों के कानों तक जूं तक नहीं रेंग रही। गांवों के लोग जान जोखिम में डाल आवाजाही को मजबूर हो चुके हैं। थानाध्यक्ष बेतालघाट अनीस अहमद के अनुसार ओवरलोडिंग कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। विशेष अभियान चलाकर ओवरलोड पर शिकंजा कसा जाएगा।