🔳 वाहन पलटने की आवाज सुन घटना स्थल पर पहुंचे ग्रामीण
🔳 निर्माण सामग्री लेकर अल्मोड़ा को रवाना हुआ था वाहन
🔳 हाईवे पर खीनापानी क्षेत्र में हुई दुर्घटना
[[[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट ]]]]]]]

अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे पर खीनापानी क्षेत्र में निर्माण सामग्री से लदा डंपर असंतुलित होकर पलट गया। वाहन के पलटने की आवाज सुन आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। चालक को मामूली चोट होने से ग्रामीणों ने राहत की सांस ली। डंपर को हाईवे से हटाए जाने के बाद यातायात सुचारु हुआ।
हाईवे पर दुर्घटनाओं का ग्राफ बढ़ता ही जा रहा है। बीते रोज डंपर यूके19 सीए 1142 का चालक वाहन में निर्माण सामग्री लेकर बेतालघाट से अल्मोड़ा की ओर रवाना हुआ। चालक हाईवे पर खीनापानी क्षेत्र के समीप पहुंचा ही था की एकाएक वह वाहन पर संतुलन खो बैठा। नतीजतन वाहन असंतुलित होकर हाईवे पर ही पलट गया। वाहन के पलटने की आवाज सुन आसपास के लोग घटनास्थल की ओर दौड़े। गनीमत रही की दुर्घटना में वाहन चालक बाल बाल बच गया और बड़ा हादसा टल गया। वाहन के पलटने से आवाजाही भी प्रभावित हो गई। लोडर मशीनों से डंपर को हटाए जाने के बाद यातायात सुचारु हुआ।