🔳 रामनगर में ढिकुली के समीप दुर्घटना में गंवाई जान
🔳 बेटे की मौत से सदमे में परिवार, ग्रामीण भी स्तब्ध
🔳 रामनगर के एक रिजोर्ट में नौकरी कर उठा रहा था परिवार का जिम्मा
🔳 पोस्टमार्टम के बाद गमगीन माहौल में हुई अंत्येष्टि
[[[[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट ]]]]]]]]

रामनगर हादसे का शिकार हुए युवक के खलाड गांव स्थित तड़ी गांव में मातम पसर गया है। बेहद मिलनसार स्वभाव के युवक की मौत से गांव के लोग स्तब्ध है। गरीब परिवार के एकमात्र कमाऊं सदस्य के जाने से बुजुर्ग मां बाप व भाई का रो रो कर बुरा हाल है। मंगलवार को पोस्टमार्टम के बाद रानीबाग स्थित चित्रशाला घाट में मृतक की अंत्येष्टि कर दी गई।
रामनगर के एक रिजोर्ट में कार्य करने वाले बेतालघाट ब्लॉक के खलाड गांव के तड़ी तोक निवासी खीमानंद बुधलाकोटी (23) पुत्र प्रकाश चंद्र बुधलाकोटी बाइक से अपने मित्र अजय के साथ जा रहा था ढिकुली के समीप तेज रफ्तार वाहन ने उनकी बाइक को जबरदस्त टक्कर मार दी। हादसे में अजय की मौके पर ही मौत हो गई जबकि गंभीर हालत में घायल खीमानंद ने डा. सुशीला तिवारी अस्पताल हल्द्वानी में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। हादसे के बाद वाहन चालक मय वाहन फरार हो गया। सूचना पर मृतक के पिता प्रकाश, माता कमला देवी व भाई ललित तथा अन्य पारिवारिक सदस्य भी हल्द्वानी पहुंचे। मां कमला बार बार अपने जिगर के टुकड़े को याद कर बेसुध हो जा रही है‌। स्वजनों का रो रो कर बुरा हाल है जबकी गांव में मातम पसर गया है। पोस्टमार्टम के बाद मंगलवार को मृतक की अंत्येष्टि कर दी गई। स्थानीय लोगों के अनुसार बेहद गरीब परिवार की आजिविका का जिम्मा खीमानंद ही संभाले हुए था उसकी मौत से अब परिवार टूट गया है। ग्रामीणों ने दुर्घटना के लिए जिम्मेदार वाहन चालक का पता लगाकर कानूनी कार्रवाई किए जाने की मांग भी उठाई है।