🔳 भुजान व दो पांखी क्षेत्र में कभी भी सामने आ सकती है बड़ी घटना
🔳 पूर्व में डूबने से कई लोगों की जिंदगी हो चुकी है खत्म
🔳 उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में बारिश से बढ़ रहा नदी का वेग
🔳 खतरे को दरकिनार कर घंटों नदी में बीता रहे लोग
[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट]]]]

बरसाती मौसम में कोसी नदी का बहाव तेज होने के बावजूद लोग नदी में नहाने का मोह नहीं छोड़ पा रहे हैं। कई घटनाएं सामने आने के बावजूद तेज बहाव के बीचोंबीच नहाने उतर रहे लोगों की जिंदगी पर बड़ी घटना का अंदेशा बना हुआ है। भुजान क्षेत्र में आसपास के क्षेत्रों से लोग खुलेआम नदी में डुबकी लगा रहे हैं जबकि अल्मोड़ा समेत ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बारिश होने पर नदी का जलस्तर एकाएक बढ़ जा रहा है।
अल्मोड़ा हल्द्वानी हाइवे व खैरना रानीखेत स्टेट हाइवे के नजदीक बहने वाली कोसी नदी का बहाव इन दिनों तेज है। पर्वतीय क्षेत्रों में बारिश होने व अल्मोड़ा स्थित कोसी बैराज से पानी छोड़े जाने पर कभी भी जलस्तर में बढ़ोतरी हो जाती है। कई लोगों की पूर्व में नदी में डूबकर मौत भी हो चुकी है। कुछ दिन पहले ही नदी के बहाव की चपेट में आई दो महिलाओं को भी बामुश्किल बचाया गया बावजूद कई लोग जान जोखिम में डाल नहाने उतर जा रहे हैं। घंटों तक नदी में नहा रहे लोगों पर बड़ा खतरा मंडरा रहा है बावजूद सुध नहीं ली जा रही। भुजान में पटवारी चौकी होने के बाद भी प्रशासन के नुमाइंदे अनदेखी पर आमादा है। स्थानीय लोगों ने बरसाती मौसम में नदी क्षेत्र में आवाजाही सख्ती से प्रतिबंधित करने की मांग उठाई है‌ इधर गरमपानी स्थित दोपांखी क्षेत्र में पर्यटक भी खतरा उठाकर उत्तरवाहिनी शिप्रा नदी के बीचोंबीच तक नहाने पहुंचा जा रहे हैं। यह हालत तब है जब पुलिस ने मुख्य हाइवे पर नदी में नहाने पर प्रतिबंध लगाने का चेतावनी बोर्ड भी स्थापित किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *