🔳 जांच में लेटलतीफी पर जताई गहरी नाराजगी
🔳 जल्द खुलासा किए जाने की उठाई पुरजोर मांग
🔳 पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी उठाए सवाल, आंदोलन की चेतावनी
🔳 खैरना – रानीखेत स्टेट हाइवे पर स्कूटी दुर्घटना में जान गंवा चुका है युवा व्यवसायी
🔳 स्वजनों ने हादसे को दिया है हत्या करार
[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट]]]]]]
पातली बाजार के युवा व्यवसायी मनीष नेगी की मौत के मामले में कई दिन बाद भी खुलासा न होने से अब स्वजनों का सब्र भी जवाब देने लगा है। मृतक के चाचा ने मामले को गंभीरता से न लिए जाने का आरोप लगाया है। कहा की घटना के बाद मामले में मुकदमा दर्ज होने के बावजूद खुलासा नहीं हो सका है। स्वजनों ने जल्द खुलासा न होने पर आंदोलन की चेतावनी भी दी है। जांच अधिकारी एसआई कमाल हासन के अनुसार जांच गतिमान है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट व राजस्व पुलिस से प्रपत्र जुटाए जा रहे हैं।
खैरना – रानीखेत स्टेट हाइवे पर बीते तीन सितंबर को पातली बाजार का युवा व्यवसायी (23) पुत्र स्वर्गीय कमल सिंह स्कूटी दुर्घटना में गंभीर रुप से घायल हो गया। सीएचसी गरमपानी में प्राथमिक उपचार के बाद नाजुक हालत में उसे हायर सेंटर हल्द्वानी रेफर कर दिया गया। सप्ताहभर बाद दस सितंबर को हल्द्वानी के निजी अस्पताल में उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। मृतक के चाचा आंनद सिंह नेगी ने हादसे पर शक जता मामले की जांच की मांग उठाई। राजस्व पुलिस को तहरीर सौप घटना को सुनियोजित करार दे भतीजे मनीष के साथ हुए हादसे को हत्या करार दिया। आरोप लगाया की सुनियोजित ढंग से मनीष की हत्या कर घटना को दुर्घटना का रुप देने की कोशिश की गई है। राजस्व पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामला रेगुलर पुलिस को हस्तांतरित कर दी। तब से आज तक मामले में कोई कार्रवाई न होने पर मृतक के चाचा व व्यापार मंडल अध्यक्ष आंनद नेगी ने नाराजगी जताई है। घटना को लंबा समय बीतने के बावजूद खुलासा न किए जाने पर रोष व्यक्त किया है। आंनद सिंह के अनुसार जांच में लेटलतीफी से कई अहम सबूतों को मिटाया जा सकता है। उन्होंने जल्द मामले के खुलासे की मांग उठाई है। दो टूक कहा है की यदि जल्द घटना का पर्दाफाश न हुआ तो फिर व्यापारियों को साथ लेकर आंदोलन का बिगुल फूंक दिया जाएगा। जांच अधिकारी एसआई कमाल हासन के अनुसार पोस्टमार्टम रिपोर्ट के साथ ही राजस्व पुलिस से प्रपत्र जुटाए जा रहे हैं। जांच गतिमान है।