🔳 वैकल्पिक मार्ग की तलाश में पहुंच जा रहे क्वारब
🔳 वापस बीस किमी की दूरी तय करने के बाद पहुंच रहे काकड़ीघाट
🔳 बाहरी राज्यों के वाहन चालक व पर्यटक हो रहे परेशान
🔳 हाईवे पर काकड़ीघाट चौराहे पर संकेतांक व एनएच कर्मियों की तैनाती मांग
[[[[[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट ]]]]]]]]
नैनीताल व अल्मोड़ा जनपद की सीमा पर क्वारब क्षेत्र में आवाजाही ठप होने से आवाजाही करने वाले धोखा खा जा रहे हैं। काकड़ीघाट से वैकल्पिक मार्ग की सही जानकारी व बोर्ड तक न लगे होने से यात्री व वाहन चालक खैरना से क्वारब तक का सफर तय करने के बाद मायूस होकर वापस लौट जा रहे हैं। करीब बीस किमी वापस दूरी तय करने के बाद काकड़ीघाट से गंतव्य को रुख कर रहे हैं।
क्वारब क्षेत्र में हाईवे के दरकने से आवाजाही ठप है। एनएच प्रशासन युद्ध स्तर पर दोबारा अस्थाई हाईवे तैयार करने की जुगत में जुटा है। भारी भरकम मशीनों से पहाड़ी कटान का कार्य किया जा रहा है पर सफलता नहीं मिल पा रही है। आवाजाही बाधित होने से वाहन चालक काकड़ीघाट से वाया बेड़़गाव होते हुए अल्मोड़ा को रुख कर रहे हैं पर बाहरी राज्यों से आने वाले वाहन चालकों को सही जानकारी न होने से फजीहत का सामना करना पड़ रहा है। वाहन चालक जानकारी के अभाव में काकड़ीघाट के बजाय क्वारब तक पहुंच जा रहे हैं। बाद में वापस करीब बीस किमी की दूरी तय करने के बाद काकड़ीघाट पहुंचकर वाया बेड़़गाव होते हुए अल्मोड़ा को रुख करना पड़ रहा है। व्यापारी नेता गोपाल सिंह कनवाल के अनुसार अधिकांश पर्यटक व पहाड़ को आवाजाही करने वाले लोग काकड़ीघाट से अल्मोड़ा को रवाना हो रहे हैं पर सही जानकारी के अभाव में फजीहत का सामना करना पड़ रहा है। व्यापारी नेता ने काकड़ीघाट चौराहे पर संकेतांक व बोर्ड लगाने तथा एनएच कर्मियों की तैनाती की मांग उठाई है ताकि आवाजाही करने वाले लोगों को परेशानियों का सामना न करना पड़े।