🔳 विद्यालय में हुई बैठक में जताया गया रोष
🔳 मनोज को पीटीए व तरुण को एसएमसी की कमान
🔳 विद्यार्थियों के भविष्य से खिलवाड़ बर्दाश्त न करने का ऐलान
🔳 जल्द तैनाती न होने पर आंदोलन की रणनीति होगी तैयार
[[[[[[[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट ]]]]]]]]]]]
अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज ढोकाने में हुई बैठक में अभिभावकों ने कई महत्वपूर्ण विषयों के प्रवक्ताओं के पद रिक्त पड़े होने पर गहरी नाराजगी जताई। आरोप लगाया की विद्यार्थियों का भविष्य चौपट होता जा रहा है बावजूद सुध नहीं ली जा रही। बैठक के दौरान शिक्षक अभिभावक संघ व विद्यालय प्रबंधन समिति का भी किया गया। नवनियुक्त कार्यकारिणी ने भी जल्द प्रवक्ताओं की तैनाती न होने पर आंदोलन का ऐलान किया।
शनिवार को विद्यालय सभागार में हुई बैठक में शिक्षक अभिभावक संघ का गठन कर अभिभावकों को अहम जिम्मेदारियां सौंपी गई। मनोज दानी को अध्यक्ष जबकि रणजीत सिंह जीना को कोषाध्यक्ष की कमान सौंपी गई। लगभग एक दर्जन से अधिक अभिभावकों को कार्यकारिणी सदस्य मनोनीत किया गया। विद्यालय प्रबंधन समिति अध्यक्ष की जिम्मेदारी तरुण कांडपाल को सौंपी गई। वक्ताओं ने विद्यालय में हिंदी, गणित, भूगोल, समाजशास्त्र तथा संस्कृत जैसे महत्वपूर्ण विषयों के प्रवक्ताओं के पद रिक्त पड़े होने पर गहरी नाराजगी जताई। कहा की सबसे महत्वपूर्ण विद्यालय होने के बावजूद महत्वपूर्ण विषयों के प्रवक्ताओं के पद खाली होना विद्यार्थियों के भविष्य से खिलवाड़ करना है। विद्यालय में वर्षों से स्थाई प्रधानाचार्य व कई कार्यालयी कर्मचारियों की तैनाती तक न होने से हालात बिगड़ रहे हैं पर शिक्षा विभाग अनदेखी पर आमादा है। तय किया गया की यदि जल्द विद्यालय में रिक्त पदों पर प्रवक्ताओं की तैनाती नहीं हुई तो फिर अभिभावकों को साथ लेकर आंदोलन का बिगुल फूंक दिया जाएगा। नव नियुक्त अध्यक्ष मनोज दानी ने भी मांग को जायज ठहराते हुए रिक्त पदों पर शिक्षकों की तैनाती पर जोर दिया।इस दौरान तरुण कांडपाल, कुसुम देवी, आशा जीना, राजेंद्र जोशी, कुंदन सिंह, बालमुकुंद जीना, मोहन चंद्र जोशी, कमलेश पांडे, यशवंत सिंह जीना, चंपा नेगी, ममता नेगी आदि मौजूद रहे।