🔳 जवाहर नवोदय विद्यालय में दो दिन से पेयजल आपूर्ति ठप
🔳 सौ से अधिक शिक्षक, कार्यालय कर्मचारी व उनके स्वजन भी परेशान
🔳 पंपिंग पेयजल योजना के पंप में तकनीकी खराबी आने से खड़ा हुआ संकट
🔳 आए दिन परेशानी से विद्यालय प्रबंधन भी परेशान
🔳 अधिशासी अभियंता ने किया जल्द आपूर्ति सुचारु करने का दावा
[[[[[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट ]]]]]]]]]]

अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे पर जवाहर नवोदय विद्यालय गंगरकोट सुयालबाड़ी में पेयजल संकट गहराने से हाहाकार मच गया है। बोर्ड परीक्षाओं के नजदीक होने के बावजूद विद्यार्थी पानी ढोने को मजबूर हैं। आए दिन पेयजल व्यवस्था के चरमराने से विद्यालय प्रबंधन भी परेशान हैं। लगातार मांग उठाए जाने के बावजूद व्यवस्था दुरुस्त न किए जाने पर क्षेत्रवासियों ने भी नाराजगी व्यक्त की है। जल संस्थान के अधिशासी अभियंता रमेश सिंह गबर्याल के अनुसार आपूर्ति जल्द सुचारु किए जाने के निर्देश दिए गए हैं।
जवाहर नवोदय विद्यालय गंगरकोट (सुयालबाड़ी) में पेयजल बड़ा संकट बन चुका है। विद्यालय को कोसी नदी से पंपिंग पेयजल योजना के माध्यम से पानी की आपूर्ति की जाती है पर आए दिन आपूर्ति प्रभावित रहने से विद्यालय में अध्ययनरत नौनिहालों व शिक्षकों तथा उनके स्वजनों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। बीते शुक्रवार से विद्यालय में पेयजल आपूर्ति ठप पड़ी हुई है। पेयजल योजना के पंप में तकनीकी खराबी आने से विद्यालय को आपूर्ति नहीं हो रही जिस कारण विद्यालय में अध्ययनरत 470 से अधिक नौनिहालों व सौ से अधिक शिक्षकों, कार्यालय कर्मचारियों तथा उनके स्वजनों को बूंद बूंद पानी के लिए तरसना पड़ रहा है। हालत यह है की दसवीं व बारहवीं कक्षा के विद्यार्थियों को भी परीक्षाओं की तैयारियों के उलट पानी ढोने को मजबूर होना पड़ रहा है। विद्यालय के प्रधानाचार्य पीसी उपाध्याय के अनुसार कई बार पेयजल संकट से जूझना पड़ रहा है पर स्थाई समाधान नहीं किया जा रहा। जिसकी प्रतिमाह एक लाख रुपये बिल का भुगतान भी किया जा रहा है। जल संस्थान के अधिशासी अभियंता रमेश सिंह गबर्याल के अनुसार मोटर में तकनीकी खराबी के कारण आपूर्ति ठप हुई है। मोटर बदलने का कार्य किया जा रहा है। जल्द आपूर्ति सुचारु करने के निर्देश दिए गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *