🔳 हरकत में आई पुलिस ने पर्यटक का पुलिस एक्ट में किया चालान
🔳 ड्रोन कब्जे में ले पर्यटक को लगाई कड़ी फटकार
🔳 चौकी प्रभारी ने किया नियमों के उल्लघंन पर कड़ी कार्रवाई का दावा
[[[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट ]]]]]]]]]
सुप्रसिद्ध कैंची क्षेत्र में ड्रोन मंडराने पर हड़कंप मच गया। हरकत में आई चौकी पुलिस की टीम ने ड्रोन को कब्जे में ले लिया। पर्यटक का पुलिस एक्ट में चालान कर दिया गया। बगैर अनुमति ड्रोन उड़ानें पर पर्यटक को कड़ी फटकार भी लगाई।
अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे पर स्थित कैंची क्षेत्र में रविवार को पर्यटकों व श्रदालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। दोपहर में एकाएक मंदिर के ठिक उपर ड्रोन मंडराने से हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने ड्रोन संचालित कर रहे बलगाम, कर्नाटका निवासी यश को पकड़ लिया। मंदिर के उपर मंडरा रहे ड्रोन को उतरवा कब्जे में ले लिया गया। पर्यटक को मय ड्रोन चौकी लाया गया जहां उसे कड़ी फटकार लगा नियमों की जानकारी दी गई। पुलिस एक्ट में पांच सौ रुपये जुर्माना भी लगाया गया। चौकी प्रभारी कैंची हर्ष बहादुर पाल सिंह के अनुसार नियमों का उल्लघंन कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।