🔳 नियमों की धज्जियां उड़ाकर लोगों की जिंदगी से किया जा रहा खिलवाड़
🔳 पुलिस के जागरुकता अभियानों का भी नहीं दिख रहा असर
🔳 भुजान – रिची मोटर मार्ग पर बड़ी अनहोनी का अंदेशा
🔳 मालवाहक वाहनों में भी ढोए जा रहे यात्री
[[[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट ]]]]]]]]
सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने को रात दिन अभियान चलाकर यातायात नियमों के पालन को वाहन चालकों को जागरुक कर रही है बावजूद वाहन चालक धड़ल्ले से नियमों की धज्जियां उड़ाने पर आमादा है। मुनाफे के फेर में ग्रामीण सड़कों पर खुलेआम लोगों की जिंदगी से खिलवाड़ किया जा रहा है। ओवरलोड वाहन पुलिस को खुली चुनौती दे रहे हैं बावजूद जिम्मेदार अनदेखी पर आमादा है।
लगातार दुर्घटनाएं सामने के बाद भी मुनाफे के फेर में लोगों की जिंदगी से खिलवाड़ का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा। ग्रामीण सड़कों पर यातायात नियमों का खुला उल्लघंन कर यात्रियों की जिंदगी जोखिम में डाली जा रही पर नियमों का पालन करवाने वाले जिम्मेदार चुप्पी साधे बैठे हैं। तमाम गांवों को जोड़ने वाले भुजान – रिची मोटर पर पर ओवरलोडिंग धड़ल्ले से जारी है बावजूद परिवहन विभाग व पुलिस सुध नहीं ले रही। मानक से अधिक यात्रियों को लेकर दौड़ रहे यात्री वाहन व मालवाहक वाहनों में यात्रियों को ढोकर नियमों की बली दी जा रही है। विभागीय अधिकारियों की अनदेखी से कभी भी बड़ी अनहोनी का अंदेशा बना हुआ है बावजूद जिम्मेदार कुंभकरणीय नींद में है।