🔳बूंद बूंद पानी को तरस रहे व्यापारी व स्थानीय वाशिंदे
🔳बीस से ज्यादा परिवार कर रहे परेशानी का सामना
🔳पेयजल आपूर्ति को ठोस उपाय किए जाने की उठी मांग
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट))))

अल्मोड़ा हल्द्वानी हाइवे पर स्थित नावली बाजार क्षेत्र में पेयजल संकट गहराने से व्यापारी परेशान हैं। होटल व्यवसायियों को दूर दराज से पानी ढोना पड़ रहा है। पेयजल किल्लत से व्यवसाय भी चौपट होने के कगार पर पहुंच गया है। वहीं बाजार क्षेत्र में रहने वाले परिवार भी परेशान हैं।
हाइवे पर स्थित नावली क्षेत्र में पेयजल किल्लत से हाहाकार मच गया है। बूंद बूंद पानी के लिए व्यापारी व स्थानीय लोग तमाम दिक्कतों का सामना करने को मजबूर हो चुके हैं। बाजार क्षेत्र को जौरासी स्थित प्राकृतिक जल स्रोत से पानी की आपूर्ति की जाती है पर चार वर्ष पूर्व आपदा से पाइप लाइन के क्षतिग्रस्त होने से आपूर्ति ठप हो गई। तब से आज तक नावली के बाशिंदे दिक्कतों का सामना करने को मजबूर हैं। पेयजल संकट के कारण होटल व्यवसायी भी परेशान है‌। दूर दराज से पानी ढोना मजबूरी हो चुका है। स्थानीय व्यापारी दिलिप सिंह, भगवत सिंह, चंदन सिंह, राजेंद्र सिंह, खुशाल सिंह, पूरन सिंह आदि के अनुसार पेयजल आपूर्ति प्रभावित ठप रहने से कारोबार भी प्रभावित होने लगा है। क्षेत्रवासियों ने पेयजल आपूर्ति को ठोस उपाय किए जाने की पुरजोर मांग उठाई है‌। दो टूक चेतावनी दी है की यदि अनदेखी की गई तो फिर आंदोलन की रणनीति तैयार की जाएगी ‌