🔳 शिक्षक के कार्यकाल को बताया सराहनीय
🔳 सेवानिवृत पर संकुल संसाधन केंद्र दाडिमा में हुआ कार्यक्रम
🔳 स्मृति चिन्ह देकर शिक्षक को किया सम्मानित
[[[[[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट ]]]]]]]]]]
बेतालघाट ब्लॉक के संकुल संसाधन केंद्र दाडिमा में हुए कार्यक्रम में राजकीय प्राथमिक विद्यालय सूखा, दनखोरी में तैनात शिक्षक की सेवानिवृत्ति पर भावभीनी विदाई दी गई। कर्मचारियों ने शिक्षक के कार्यकाल को सराहनीय बताया। शिक्षक को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। जरुरत पड़ने पर भविष्य में अनुभवों का लाभ क्षेत्रहित में साझा करने का आह्वान किया गया।
मंगलवार को संकुल केंद्र परिसर में प्रभारी हीरा सिंह जलाल की अध्यक्षता में हुए कार्यक्रम में सूखा दनखोरी गांव स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय से सेवानिवृत्त होने पर चंदन सिंह बोहरा को विदाई दी गई। विभिन्न विद्यालयों से पहुंचे शिक्षकों ने कहा की चंदन सिंह ने बीस वर्ष के कार्यकाल में कई महत्वपूर्ण कार्य किए। उनका कार्यकाल हमेशा ही निर्विवाद रहा। संकुल प्रभारी हीरा सिंह ने कहा की उनकी विद्यालय व विद्यार्थियों के हित में कार्य करने की शैली यादगार रहेगी। शिक्षक साथी के साथ बिताए समय को साझा किया। सेवानिवृत शिक्षक चंदन सिंह ने कार्यकाल के दौरान शिक्षकों व अधिकारियों तथा अभिभावकों से मिले सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया। कहा की जब भी उनकी जरुरत महसूस होगी वो हमेशा तैयार रहेंगे। इस दौरान व्यापार मंडल अध्यक्ष बालम सिंह बोहरा, पूर्व प्रधानाचार्य हीरा सिंह जलाल, शेखर दानी, अनूप सिंह जलाल, त्रिलोक नाथ, बसंत कुमार, चंद्रमणि जोशी समेत कई शिक्षक मौजूद रहे।