🔳 विभिन्न प्रतियोगिताओं में किया शानदार प्रदर्शन
🔳 हिंदी सुलेख में खैरना के सत्य प्रकाश ने मारी बाजी
🔳 अंग्रेजी सुलेख में धारी की लतिका बनी विजेता
🔳 विजेताओं को मेडल व प्रशस्ति पत्र से किया गया सम्मानित
{{{ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट}}}

बेतालघाट ब्लॉक के राजकीय इंटर कॉलेज खैरना में हुई संकुल स्तरीय सांस्कृतिक, सुलेख व अंताक्षरी प्रतियोगिता में स्कूली नौनिहालों ने शानदार प्रस्तुति दी। विजयी प्रतिभागियों को मेडल व प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया। शिक्षकों ने विद्यार्थियों के प्रदर्शन की सराहना की।
बुधवार को जीआइसी खैरना के सभागार में हुई विभिन्न प्रतियोगिताओं में आसपास के विद्यालयों के नौनिहालों ने प्रतिभाग किया। प्राथमिक वर्ग में लोक संस्कृति पर आधारित नृत्य प्रतियोगिता में राजकीय प्राथमिक विद्यालय उल्गौर की टीम ने पहला स्थान हासिल किया जबकि उच्च माध्यमिक वर्ग में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय धारी खैरनी की टीम ने बाजी मारी। हिंदी सुलेख में राजकीय प्राथमिक विद्यालय खैरना के सत्य प्रकाश विजेता बने जबकि अंग्रेजी सुलेख में धारी की लतिका पहले पायदान पर रही। हिंदी सुलेख उच्च प्राथमिक वर्ग में राउप्रावि मझेडा की कविता तथा अंग्रेजी सुलेख में धारी खैरनी की रिंकी विजयी घोषित की गई। विजेताओं को मेडल व प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया। इस दौरान संकुल समन्वयक धर्मेंद्र पाल, हेमा तिवारी, मीनू लोहमी, मंजू देवी, शालिनी अग्रवाल, सुमिता साह, रश्मि साह, आदि मौजूद रहे।