🔳 सीएचसी सुयालबाडी में नारेबाजी कर जताया रोष
🔳 हत्या आरोपित को सजाए मौत देने की उठाई मांग
🔳 सीएचसी गरमपानी व बेतालघाट में भी ठप रही ओपीडी
🔳 गांवों से पहुंचे मरीजों को करना पड़ा परेशानी का सामना
{{{{ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट}}}

कोलकाता में महिला चिकित्सक के साथ हुई दरिंदगी के विरोध में कोसी घाटी के चिकित्सकों ने रोष जताया। सीएचसी सुयालबाडी में चिकित्सकों ने नारेबाजी कर आरोपितों को सजाए मौत देने की मांग उठाई। सीएचसी गरमपानी व बेतालघाट में भी ओपीडी ठप रही। मरीजों को तमाम परेशानियों का सामना करना पड़ा।
शनिवार को अल्मोड़ा हल्द्वानी हाइवे पर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सुयालबाडी में तैनात चिकित्सक समेत सभी स्वास्थ्य कर्मियों ने अस्पताल परिसर में एकत्र होकर कोलकाता में ट्रेनी चिकित्सक की दुष्कर्म के बाद हत्या किए जाने पर रोष जताया। नारेबाजी कर घटना की कड़ी शब्दों में निंदा की। वक्ताओं ने कहा की घटना को कई दिन बीतने के बावजूद अब तक आरोपित को सजा नहीं मिल सकी है। स्वास्थ्य कर्मियों ने एक स्वर में आरोपित को सजाए मौत देने की मांग उठाई। कहा की यदि ऐसी दोषी को फांसी की सजा नहीं दी गई तो चिकित्सक खुद को असुरक्षित महसूस करेंगे। चिकित्सकों ने ओपीडी भी ठप रखी। दो टूक चेतावनी दी की यदि जल्द हत्यारे को फांसी के फंदे पर नहीं लटकाया गया तो आंदोलन तेज कर दिया जाएगा। गांवों से अस्पताल पहुंचने वाले लोगों को मायूस होकर वापस लौटना पड़ा। इस दौरान प्रभारी चिकित्साधिकारी डा. सत्यवीर सिंह, दीपा पांडे, आरती, कमलेश, बसंत उप्रेती, खीमानंद, महेंद्र सिंह, भूपाल सिंह, कैलाश सिंह आदि मौजूद रहे। इधर सीएचसी गरमपानी व बेतालघाट में भी ओपीडी ठप रही।