🔳 करोड़ों रुपये की सरकारी धनराशि से महत्वपूर्ण हाइवे पर किया जा रहा है कार्य
🔳 तमाम स्थानों पर दम तोड़ता जा रहा गुणवत्ताविहीन डामरीकरण
🔳 पंचायत प्रतिनिधियों व व्यापारियों में भी जताया रोष
🔳 सरकारी बजट की बर्बादी पर अफसरों की कार्यप्रणाली पर उठाए सवाल
🔳 कार्यदाई संस्था को खुली छूट दिए जाने का लगाया आरोप
{{{{ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट}}}}

कुमाऊं के महत्वपूर्ण अल्मोड़ा हल्द्वानी हाइवे पर करोड़ों रुपये की सरकारी धनराशि से किया जा रहा डामरीकरण दम तोड़ने लगा है‌। पूर्व में लोहाली व अन्य स्थानों पर डामरीकरण उखड़ने के बाद अब चमड़ियां बाजार से कुछ आगे डामरीकरण दम तोड़ गया है। लगातार गुणवत्ताविहीन डामरीकरण के उखड़ने से पंचायत प्रतिनिधियों व व्यापारियों में गहरा रोष व्याप्त है। जिलाधिकारी वंदना सिंह ने भी सख्त रुख अपना मामले में जांच करवाकर कार्रवाई किए जाने का दावा किया है।
कुमाऊं की लाइफ लाइन अल्मोड़ा हल्द्वानी हाइवे लंबे समय से बदहाली पर आंसू बहा रहा है। सड़क व भूतल मंत्रालय ने हाइवे के ज़ख्मों पर मरहम लगाने को लगभग 39 करोड़ रुपये के बजट को हरी झंडी दी। बजट उपलब्ध होने से हाइवे पर सुगम यातायात की उम्मीद जगी पर अब अफसरों की अनदेखी भारी पड़ने लगी है। एनएच पर आवाजाही कर रहे लोगों को राहत मिलती नहीं दिख रही है। भारी भरकम बजट से हाइवे पर किया जा रहे डामरीकरण पर पूर्व में ही सवाल उठने के बावजूद ध्यान न दिए जाने से अब परिणाम सामने आने लगे हैं। लोहाली समेत कई क्षेत्रों में डामरीकरण किए जाने के कुछ दिन बाद ही हुई बारिश से गुणवत्ता की पोल खुल गई। डामरीकरण उखड़ने से बारिश का पानी गड्ढों में जमा हो गया। अब चमड़ियां बाजार से कुछ कदम दूर एकबार फिर डामरीकरण दम तोड़ गया है। लगातार जगह जगह उखड़ते जा रहे डामरीकरण से विभागीय अधिकारियों की कार्यप्रणाली पर भी सवाल खड़े हो गए हैं। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि कुबेर सिंह, व्यापार मंडल प्रदेश उपाध्यक्ष विरेन्द्र सिंह बिष्ट ने भारी भरकम बजट के बावजूद गुणवत्ताविहीन कार्य किए जाने पर रोष जताया है। आरोप लगाया है की घटिया कार्य कर बजट की बर्बादी की जा रही है बावजूद एनएच विभाग अनदेखी पर आमादा है। लगातार उखड़ते जा रहे डामरीकरण पर अब जिलाधिकारी वंदना सिंह ने भी सख्त रुख अपना लिया है। जिलाधिकारी वंदना के अनुसार मामले की जांच करवाई जाएगी। अनियमितता पर कार्रवाई होगी। साफ कहा की गुणवत्ताविहीन कार्य कतई बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे।