🔳 सूदूर मौना व ल्वेशाल गांव में लगा जनसुनवाई शिविर
🔳 ग्रामीणों ने उठाए बिजली, पानी, सड़क आदि के मुद्दे
🔳 डीएम ने किया कई योजनाओं का किया स्थलीय निरीक्षण, विभागीय अधिकारियों को दिए दिशा निर्देश
🔳 सीएचसी सुयालबाडी व जेएनवी में परखी व्यवस्थाएं
[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट]]]]]

नैनीताल व अल्मोड़ा जनपद के बोर्डर पर स्थित मौना व ल्वेशाल गांव में लगे जनसुनवाई शिविर में जिलाधिकारी वंदना सिंह ने समस्याएं सुन विभागीय अधिकारियों को तय समय पर समस्याओं के समाधान के निर्देश दिए डीएम ने गांवों में संचालित विभागीय योजनाओं का स्थलीय निरीक्षण भी किया। इससे पूर्व डीएम ने सीएचसी सुयालबाड़ी का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। खीनापानी क्षेत्र में निर्माणाधीन जसुली देवी धर्मशाला का निरीक्षण कर संबंधित विभागीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
बुधवार को जिलाधिकारी वंदना सिंह की अध्यक्षता में रामगढ़ ब्लॉक के मौना गांव स्थित जीआइसी में जनसमस्या शिविर लगा। डीएम ने जीआइसी का निरीक्षण कर हालात जाने। विद्यार्थियों को कक्षाओं में कम रोशनी में पढ़ते देख जनपद के सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को प्रत्येक विद्यालयों में पर्याप्त लाइटिंग, पानी व शौचालय की समुचित व्यवस्था करने के लिए निर्देशित किया। प्राथमिक विद्यालय मौना में संकुल स्तरीय सुलेख, दौड़, खो, कबड्डी, अंत्याक्षरी आदि खेल प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पाने वाले बच्चों को मेडल देकर पुरस्कृत किया। जिलाधिकारी ने आस पास के क्षेत्र से आए लोगों की समस्याएं सुनी‌। ग्रामीणों ने सीएससी सेंटर न होने के कारण आधार कार्ड संशोधन व नया आधार कार्ड बनाने में आ रही परेशानी, सड़क किनारे सोलर लाइट लगाने, यूपीसीएल के क्षतिग्रस्त पोल बदलवाने का मुद्दा उठाया। ल्वेशाल गांव में ग्रामीणों ने सड़क निर्माण के दौरान की गई कटिंग से गांव की पेयजल लाइन क्षतिग्रस्त होने का मामला उठाया। जिलाधिकारी ने स्थलीय निरीक्षण कर लोनिवि व जल संस्थान को समस्या का समाधान के लिए इसी सप्ताह कार्य शुरू करने के निर्देश दिए। दरमौली- ल्वेशाल गांव को जोड़ने वाले संपर्क मार्ग पर लोक निर्माण विभाग को ब्रिज या कॉसवे के निर्माण कार्य को प्रस्ताव तैयार करने के लिए कहा। बाद में जवाहर नवोदय विद्यालय गंगरकोट (सुयालबाड़ी) पहुंचकर जवाहर नवोदय विद्यालय में समुचित जलापूर्ति हेतु स्थाई समाधान के लिए अधिशासी अभियंता पेयजल निगम व जल संस्थान को निर्देशित किया। अलग से बोरिंग की व्यवस्था करने के लिए भी पेयजल संस्थान को निर्देशित किया। इस दौरान निरीक्षण में उपजिलाधिकारी नैनीताल प्रमोद कुमार, एसडीएम विपिन चंद्र पंत, खंड शिक्षा अधिकारी गीतिका जोशी, नरेश असवाल समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।